HomeUttarakhandAlmoraBIG NEWS: अल्मोड़ा पुलिस ने पकड़ी अवैध अंग्रेजी शराब की 7.56 लाख...

BIG NEWS: अल्मोड़ा पुलिस ने पकड़ी अवैध अंग्रेजी शराब की 7.56 लाख रुपये की बड़ी खेप, तस्कर गिरफ्तार और वाहन सीज, दो बार पहले जेल जा चुका है आरोपी

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
नशे के खिलाफ चल रहे अभियान के तहत अल्मोड़ा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। अवैध अंग्रेजी शराब की बड़ी खेप पुलिस के हाथ लगी है। बरामद मदिरा की कीमत साढ़े सात लाख रुपये से अधिक है। 140 पेटी अवैध शराब के साथ दबोचा गया आरोपी शराब के अवैध धंधे में दो बार जेल जा चुका है।

जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट के निर्देश पर जिले के हर थाना क्षेत्र की पुलिस नशे के अवैध धंधों व तस्करों पर नजर रखे हुए है। तभी आए दिन नशे के सौदागर धर दबोचे जा रहे हैं। इसी सिलसिले में बड़ी कामयाबी पुलिस के हाथ लगी है। पुलिस ने पिकअप से ढोई जा रही अवैध अंग्रेजी शराब की बड़ी खेप पकड़ी है। ताजा खबरों के लिए WhatsApp Group को जॉइन करें 👉 Click Now 👈

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक अल्मोड़ा पुलिस के उप निरीक्षक गौरव जोशी अपनी पुलिस टीम के साथ चेकिंग पर निकले थे। इसी दौरान निकटवर्ती डाना गोलू मन्दिर के पास सड़क पर पिकअप संख्या यूपी-22 टी-1831 को चैक करने पर चालक के कब्जे से 140 पेटी अंग्रजी अवैध शराब बरामद हुई। जिसमें 336 बोतल, 912 अद्धे, 624 पव्वे UK NO-1 WHISKY, 480 बोतल, 240 पव्वे IGL I GOLD XXX RUM, 768 पव्वे BEACH HOUSE XXX RUM शामिल है। पुलिस ने आरोपी गणेश सिंह भंडारी पुत्र पान सिंह भंडारी, निवासी लोअर माल रोड अल्मोड़ा को गिरफ्तार कर लिया।

निरीक्षक कोतवाली अल्मोड़ा अरूण कुमार ने बताया कि बरामद शराब की कीमत 7.56 लाख रुपये है। आरोपी इस अवैध शराब को अल्मोड़ा से बाड़ेछीना सेराघाट को ले जा रहा था। आरोपी के खिलाफ अल्मोड़ा कोतवाली में आबकारी अधिनियम की धारा-60/72 के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। वाहन भी सीज कर लिया है। उन्होंने बताया कि आरोपी वर्ष 2017 एवं वर्ष 2018 में आबकारी अधिनियम के मुकदमे में जेल जा चुका है। पुलिस टीम में उप निरीक्षक गौरव जोशी के साथ कांस्टेबिल धनीराम शामिल रहे। ताजा खबरों के लिए WhatsApp Group को जॉइन करें 👉 Click Now 👈

बड़ी ख़बर : सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेताओं की आज से प्रस्तावित हड़ताल स्थगित, पर खर्चा मिलने तक नही करेंगे ऑनलाइन वितरण, पढ़िये किन बिंदुओं पर है असंतोष…..

अल्मोड़ा पुलिस ने पकड़ी अवैध अंग्रेजी शराब की 7.56 लाख रुपये की बड़ी खेप, तस्कर गिरफ्तार और वाहन सीज, दो बार पहले जेल जा चुका है आरोपी

Almora : मोहल्लों में गंदे—बदबूदार पानी की सप्लाई, उल्टी—दस्त की शिकायत कर रहे हैं लोग, देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल ने दी आंदोलन की चेतावनी

अल्मोड़ा : सीमा जौनसारी ने किया लमगड़ा के विद्यालयों का दौरा, दिये जरूरी निर्देश

कनाडा : भारत का रहने वाला हूं भारत की बात बताता हूं…. हिंदी लिटरेरी सोसाइटी ऑफ बीसी का ‘भारत की देन’ कार्यक्रम, आजादी का अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में आयोजन

Ad Ad
RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments