सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कल 11 फरवरी को अल्मोड़ा पहुंच रहे हैं। वह यहां एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री की सुरक्षा को लेकर पुलिस प्रशासन ने भी व्यापक तैयारी की है।
पीएम के जनपद भ्रमण को देखते हुए आज उच्चाधिकारियों ने उनकी सुरक्षा ड्यूटी में लगने वाले समस्त पुलिस बल की ब्रीफिंग करते हुए आवश्यक दिशा—निर्देश जारी किये। पुलिस महानिदेशक अभिसूचना एवं सुरक्षा मुख्यालय संजय गुंज्याल, पुलिस उपमहानिरीक्षक कुमायूं परिक्षेत्र नैनीताल डॉ. नीलेश आनंद भरणे तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा डॉ. मंजूनाथ टीसी द्वारा कार्यक्रम स्थल हेमवती नन्दन बहुगुणा स्टेडियम अल्मोड़ा में पुलिस बल की ब्रीफिंग की गयी।
इस दौरान प्रधानमंत्री की सुरक्षा में तैनात समस्त राजपत्रित अधिकारियों को सौंपे गये दायित्वों से अवगत कराते हुए कुशल नेतृत्व कर कार्यक्रम को सफल सम्पन्न कराने के निर्देश दिये गये। ड्यूटीरत पुलिस बल को ड्यूटी के प्रति संवेदनशीलता बरतने तथा VVIP की सुरक्षा मापदंडो का शत—प्रतिशत अनुपालन करते हुए ड्यूटी करने के निर्देश दिये गये।
भ्रमण कार्यक्रम को सुरक्षा की दृष्टि से महत्वपूर्ण बताते हुए सुरक्षा ड्यूटी में तैनात पुलिस बल को मुस्तैद रहने, कोताही न बरतने तथा अपने आस-पास पड़ी प्रत्येक चीज को भलि भांति चैक करने के निर्देश दिये।
कार्यक्रम में विभोर बहुगुणा (AIG एसपीसीजी), श्रीमती प्रीति प्रियदर्शनी (सेनानायक 31वीं वाहिनी), श्रीमती तृप्ति भट्ट (पुलिस अधीक्षक अभिसूचना एवं सुरक्षा मुख्यालय), सुखवीर सिंह (सेनानायक आईआरबी प्रथम), रामचन्द्र राजगुरू (सेनानायक 46वीं वाहिनी पीएसी रूद्रपुर) के अतिरिक्त अन्य राजपत्रित अधिकारी एवं पुलिस अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
सभा में आने से पूर्व जान लीजिए यह बातें
- ड्यूटी में नियुक्त अधिकारियों/कर्मचारियों को आमजन के साथ मित्रवत व्यवहार करने व पूरे मनोयोग से ड्यूटी का निष्पादन कर कार्यक्रम को सफल बनाने के निर्देश दिये गये हैं।
- वीवीआईपी मूवमैंट के दौरान मार्ग में सुरक्षा व्यवस्था, यातायात प्रबन्धन पुख्ता रहेगा।
- वीआईपी अधिकारियों व जनता के लिए बनाये गये पार्किंग स्थल में ही वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था होगी।
- कार्यक्रम में आने वाले आमजन को अपने साथ केवल मोबाइल फोन लाने की अनुमति होगी, कैरी बैग, हैण्ड बैग व अन्य सामग्री को प्रतिबन्धित किया गया है।