AlmoraUttarakhand

वैश्विक स्वास्थ्य की आवश्यकताओं की पूर्ति में फार्मासिस्ट का योगदान अहम्

✍️ अल्मोड़ा में धूमधाम से मनाया विश्व फार्मेसी दिवस, फल बांटे, खून दिया
✍️ समाज व फार्मेसी संवर्ग के हित में एकजुटता से कार्य करने का संकल्प

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन की जनपद शाखा अल्मोड़ा ने आज विश्व फार्मेसी दिवस धूमधाम से मनाया। यहां बेस अस्पताल परिसर में स्थित फार्मेसी सदन में आयोजित कार्यक्रम में स्वास्थ्य सेवाओं में फार्मासिस्ट की अहम् भूमिका को वक्ताओं ने उजागर किया। साथ ही समाज व फार्मेसी हित में एकजुटता से योगदान देने का संकल्प लिया गया। फार्मेसी दिवस के कार्यक्रम दो सत्रों में आयोजित हुए। पहले सत्र में अस्पतालों में मरीजों को फल व जूस वितरण हुआ। इसके अलावा रक्तदान भी किया गया। आगे पढ़ें…

पहले सत्र में सुबह फार्मेसी संवर्ग के सदस्यों ने जिला अस्पताल, महिला अस्पताल व बेस अस्पताल में भर्ती मरीजों को फल व जूस का वितरण किया। यह कार्यक्रम जिले के अन्य अस्पतालों में भी हुआ। दूसरे सत्र में फार्मेसी सदन में ‘फार्मासिस्ट: वैश्विक स्वास्थ्य आवश्यकताओं की पूर्ति’ (Fharmasist: Meeting Global Health Needs) विषयक संगोष्ठी आयोजित हुई। जिसमें फार्मासिस्ट संवर्ग के वरिष्ठजनों ने वक्ता के रुप में कहा कि यह दिन चिकित्सा क्षेत्र में फार्मासिस्टों की उभरती भूमिका और स्वास्थ्य सेवाओं में फार्मासिस्ट के महत्व के बारे में जागरुकता लाने का है। साथ ही स्वयं की समाज हित में अहम् भूमिका को समझते हुए इस दिन वैश्विक स्तर पर फार्मेसी प्रेक्टिस को आगे बढ़ाने का संकल्प लेने का है। वक्ताओं ने कहा कि विश्व फार्मासिस्ट दिवस को केवल जश्न मनाने मात्र तक सीमित नहीं होना चाहिए, वरन् दुनियाभर में बेहतर स्वास्थ्य के लिए फार्मासिस्टों के योगदान को उजागर करना है। स्वास्थ्य सेवाओं में फार्मासिस्ट की महत्वपूर्ण भूमिका पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए वक्ताओं ने कहा कि फार्मासिस्ट दवाएं वितरित करने के साथ ही मरीजों को दवाओं के सेवन की सटीक जानकारी से रुबरु कराते हैं, जो मरीज के लिए बेहद जरुरी है। आगे पढ़ें…

उन्होंने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय फार्मास्युटिकल फेडरेशन (FIP) द्वारा आयोजित विश्व फार्मासिस्ट दिवस हर साल 25 सितंबर को मनाया जाता है, ताकि प्रत्येक जगह स्वस्थ समाज के निर्माण में फार्मासिस्टों की महत्वपूर्ण भूमिका को पहचाना जा सके। दवाइयां वितरित करने, रोगियों की सुरक्षा व कल्याण के साथ ही फार्मासिस्ट एक चिकित्सा परामर्शदाता व चिकित्सा क्षेत्र में एक शिक्षक जैसी भूमिका निभा रहे हैं। वक्ताओं ने फार्मेसी संवर्ग के सदस्यों में चेतना जगाने का काम किया और समाज के बेहतर स्वास्थ्य के लिए कार्य करने की प्रेरणा दी। वक्ताओं में एसोसिएशन के कुमायूं मंडल अध्यक्ष गजेंद्र कुमार पाठक, गोकुल सिंह मेहता, वंदना व प्रदीप तिवारी, जीएस कोरंगा, उमेश पाटनी, मनोहर मेहता, सीएस महरा, जिलाध्यक्ष डीके जोशी, एमसी अधिकारी, ​जिला केसी बिष्ट, प्रदीप तिवारी, कैलाश पपनै, आनंद पाटनी आदि शामिल रहे।
रक्तकोष में दिया खून

फार्मेसी दिवस के उपलक्ष्य में संवर्ग के सदस्यों ने बेस अस्पताल अल्मोड़ा के रक्तकोष में रक्तदान किया। रक्तदान करने वालों में एसोसिएशन के कुमायूं मंडल अध्यक्ष गजेंद्र कुमार पाठक, जनपद अध्यक्ष डीके जोशी, अल्मोड़ा कार्यसमिति के सदस्य कैलाश जोशी, मेडिकल कालेज में कार्यरत शुभम दुर्गापाल आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Back to top button
किचन गार्डन में जरूर लगाएं ये पौधे, सेहत के लिए भी फायदेमंद Uttarakhand : 6 PCS अधिकारियों के तबादले शाहरूख खान की फिल्म डंकी 100 करोड़ के क्लब में शामिल हिमाचल में वर्षा, बर्फबारी होने से बढ़ी सर्दी Uttarakhand Job : UKSSSC ने निकाली 229 पदों पर भर्ती