👉 25 सितंबर को विश्व फार्मासिस्ट दिवस समारोह में विधायक मनोज तिवारी होंगे मुख्य अतिथि
👉 डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन के अनुरोध पर सीएमओ ने स्वीकृत किया एक दिन का अवकाश
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: यहां डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन द्वारा आगामी 25 सितंबर को विश्व फार्मासिस्ट दिवस समारोहपूर्वक मनाया जाएगा। संगठन की कार्यकारिणी इसकी तैयारी में जुटी है। इस उपलक्ष्य में कई कार्यक्रम तय हैं। कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले फार्मेसी अधिकारियों के लिए सीएमओ ने एक दिन का विशेष अवकाश प्रदान किया है।
वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष जेपीएस मनराल व वरिष्ठ फार्मेसी अधिकारी जीएस कोरंगा ने बताया कि बेस अस्पताल परिसर में स्थित बहुउद्देश्यीय फार्मेसी संघ भवन में विचार गोष्ठी दोपहर 12 बजे से शुरू होगी। जिसमें मुख्य अतिथि अल्मोड़ा के विधायक मनोज तिवारी होंगे। उनके द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस बार की थीम “THINKS HEALTH, THINKS PHARMACIST” पर पूर्व प्रांतीय उपाध्यक्ष गोकुल सिंह मेहता एवं कुमाऊं मंडल अध्यक्ष गजेंद्र पाठक विस्तार से विचार प्रस्तुत करेंगे। इससे पहले विश्व फार्मासिस्ट दिवस पर प्रातः 9 बजे से संगठन सदस्य जिला मुख्यालय पर स्थित जिला चिकित्सालय, महिला चिकित्सालय एवं मेडिकल कालेज के अधीन बेस अस्पताल में मरीजों को फल वितरित करेंगे।
समारोह की अध्यक्षता संगठन के जिलाध्यक्ष डीके जोशी दूर ड्यूटी पर होने के कारण वरिष्ठ उपाध्यक्ष जेएस मनराल करेंगे, जबकि संचालन जनपद मंत्री रजनीश जोशी एवं जीएस कोरंगा संयुक्त रूप से करेंगे। समारोह में उत्कृष्ट सेवा के लिए सेवानिवृत्त फार्मेसी अधिकारियों को सम्मानित किया जाएगा। इस मौके पर सामूहिक भोज का भी आयोजन किया जा रहा है।
एक दिन का अवकाश स्वीकृत
वरिष्ठ फार्मेसी अधिकारी जीएस कोरंगा ने बताया है कि संगठन के अनुरोध पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी अल्मोड़ा ने विश्व फार्मासिस्ट दिवस कार्यक्रम में भाग लेने वाले जनपद अंतर्गत जिला मुख्यालय से बाहर कार्यरत फार्मासिस्टों के लिए 25 सितंबर 2025 को एक दिन का अवकाश स्वीकृत किया है। यह भी कहा है कि संबंधित चिकित्सा इकाईयों में आपातकालीन सेवाएं प्रभावित नहीं होने पाएं। कोरंगा ने सभी फार्मेसी अधिकारियों ने कार्यक्रम में अधिकाधिक संख्या में भाग लेने की अपील की है।

