अल्मोड़ा : 15 पेटी अवैध शराब के साथ एक गिरफ्तार, कीमत 01 लाख

✒️ घर पर स्टॉक करके रखी थी शराब, पुलिस को लग गई भनक अल्मोड़ा। दन्या पुलिस ने छापेमारी के दौरान एक व्यक्ति के घर से…

अवैध शराब के साथ गिरफ्तार



✒️ घर पर स्टॉक करके रखी थी शराब, पुलिस को लग गई भनक

अल्मोड़ा। दन्या पुलिस ने छापेमारी के दौरान एक व्यक्ति के घर से एक लाख रूपये की 15 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की है। आरोपी के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।

उल्लेखनीय है कि एसएसपी प्रदीप कुमार राय के निर्देश पर नशे के तस्करों के खिलाफ लगातार कार्यरवाई की जा रही है। गत दिवस थानाध्यक्ष दन्या सुशील कुमार द्वारा पुलिस बल के साथ छापेमारी के दौरान सुरागरसी-पतारसी व ठोस सूचना संकलन कर ग्राम ध्याड़ी दन्या निवासी त्रिलोक सिंह के घर से 15 पेटी अवैध अग्रेजी शराब बरामद की गई।

जिस पर आरोपी को गिरफ्तार कर थाना दन्या में आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया। मामले के संबंध में थानाध्यक्ष दन्या सुशील कुमार ने बताया कि आरोपी द्वारा अवैध शराब को अपने घर पर स्टोर कर रखा गया था, जिसे वह लोगों को बेचकर अधिक लाभ अर्जित करना चाहता था।

पुलिस टीम ने आरोपी त्रिलोक सिंह (उम्र 49 वर्ष) पुत्र शेर सिंह, निवासी ग्राम ध्याड़ी लीसा डिपो के पास, थाना दन्या, जनपद अल्मोड़ा के कब्जे से कुल 15 पेटी अंग्रेजी शराब को जब्त कर लिया है। जिसमें 24 बोतल, 48 अद्धे व 528 पव्वे विभिन्न ब्राण्ड के शामिल हैं। कुल कीमत 01 लाख बताई गई है। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष दन्या सुशील कुमार, हेड कांस्टेबल सुरेन्द्र नेगी, महिला हेड कांस्टेबल सुशीला राणा, थाना दन्या, कांस्टेबल ललित मोहन आदि शामिल थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *