अल्मोड़ा नंदादेवी मेला: एक नहीं दो मंचों पर कलाकार बिखेर रहे हुनर का जादू

👉 रंगारंग प्रस्तुतियां दे रही महोत्सव को भव्यता👉 विविध प्रतियोगिताओं का सिलसिला भी जारी सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: यहां चल रहे ऐतिहासिक व पौराणिक नंदादेवी महोत्सव…

अल्मोड़ा नंदादेवी मेला: एक नहीं दो मंचों पर कलाकार बिखेर रहे हुनर का जादू

👉 रंगारंग प्रस्तुतियां दे रही महोत्सव को भव्यता
👉 विविध प्रतियोगिताओं का सिलसिला भी जारी

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: यहां चल रहे ऐतिहासिक व पौराणिक नंदादेवी महोत्सव भव्यता से जारी है। प्रतिदिन मां नंदा—सुनंदा की पूजा के साथ ही नंदादेवी मंदिर परिसर के मंच व एडम्स मैदान में सजे मंच पर कलाकार अपने हुनर का जादू बिखेरकर माहौल को नंदामय बना रहे हैं। अलग—अलग रंगारंग प्रस्तुतियां दर्शकों की खूब तालियां बटोर रहीं हैं। दूसरी ओर प्रतियोगिताओं का सिलसिला भी जारी है।👇👇

आज छठे रोज सोमवार को अल्मोड़ा नंदादेवी मेले का शुभारंभ मा नंदा—सुनंदा की पूजा अर्चना के साथ हुआ। दिन में ऑडिशन में चयनित बालक—बालिकाओं ने कुमाऊंनी एवं हिंदी गायन प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा दिखाई और दर्शकों का मनोरंजन किया। जूनियर वर्ग कुमाऊंनी गायन में गायत्री तिवारी प्रथम, हर्षित द्वितीय व दिव्यांश बिष्ट तृतीय रहे। जूनियर वर्ग हिन्दी गायन में प्रत्यूष तिवारी प्रथम, दीपांशु तिवारी द्वितीय व गीतांजलि बोरा तृतीय रहीं। सीनियर वर्ग की कुमाऊंनी गायन प्रतियोगिता में साहिल कुमार प्रथम, कंचन रावत द्वितीय व भगवान प्रसाद तृतीय रहे जबकि इसी वर्ग की हिंदी गायन में सौम्या शाह प्रथम, हषित सामंत द्वितीय व नंद किशोर तृतीय रहे। प्रतियोगिता के विजेताओं को नगद धनराशि के साथ स्मृति चिन्ह एवं प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। अन्य सभी प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया।👇👇

गायन प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में सुप्रसिद्ध लोक गायक राकेश खनवाल, चिरंजी लाल वर्मा एवं अनिल सनवाल रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष मनोज वर्मा व संचालन मुख्य सांस्कृतिक संयोजक तारा चंद्र जोशी, परितोष जोशी, मानसी जोशी व अर्जुन सिंह बिष्ट ने संयुक्त रूप से किया। इस मौके पर कुमाऊं गणाई-गंगोली के सुप्रसिद्ध लोकगायक संजय पथनी, राज परिवार के राजा भैया, समिति के मुख्य संयोजक मनोज सनवाल, हरीश बिष्ट, आनंद सिंह बगड्वाल, अमरनाथ सिंह नेगी, अनूप शाह, भाजपा के जिलाध्यक्ष रमेश बहुगुणा, गोविंद पिलखवाल, कैलाश गुरुरानी, धर्म जागरण के प्रान्त संयोजक अरविंद जोशी आदि कई लोग प्रमुख रुप से मौजूद रहे।👇👇
रविवार रात को कलाकारों ने मचाई धूम

सोमवार रात्रि नंदा देवी मंदिर परिसर के मंच पर कार्यक्रमों की शुरूआत चंद्रवंशी राज परिवार के नरेंद्र चंद सिंह, युवरानी कामाक्षी सिंह ने राज पुरोहित नागेश पंथ के मंत्रोचारण के बीच दीप प्रज्वलित कर की। इस मौके पर राज परिवार के सोमेश्वर चंद सिंह, सिद्धेश्वर चंद्र सिंह, घिरेंद्र सिंह, शशि सिंह, शाह विक्रम सिंह एवं गौरव मौजूद रहे। रंगारंग कार्यक्रमों का आगाज सीनियर वर्ग की एकल नृत्य प्रतियोगिता से हुआ, जिसमें बालिकाओं ने मंच में नृत्य कला का शानदार प्रदर्शन किया। इसमें प्रीति मटियानी प्रथम, कामाक्षी द्वितीय व प्रांजल ज्योति तृतीय रहीं जबकि गर्विता तिवारी को सांत्वना पुरस्कार के लिए चुना गया। इसके बाद अजय ने गुलाम अली की गजल प्रस्तुति दी। दृष्टिहीन संगठन की नेहा आगरी ने शानदार गायन किया। इसके बाद चंदन बोरा की नेतृत्व में जय नंद लोक कला केंद्र के कलाकारों ने विभिन्न गीतों का गीत एवं नृत्य के कार्यक्रम पेश किए। मंच पर ऐसा रंग जमाया कि कई दर्शक भी थिरकने को मजबूर हो गए। स्टार नाइट में सुप्रसिद्ध लोक कलाकारों ने एक से बढ़कर एक बेहतरीन प्रस्तुतियां दी और दर्शकों को खूब नचाया। इन लोक कलाकारों में दीवान कनवाल, महिपाल मेहता, रोशन बनौला, प्रियंका भट्ट, कमल नयन, जगदीश कांडपाल, संजय, दीक्षा अग्निहोत्री ने लोकगीतों के स्वर बिखेर बहुरंगी छटा बिखेरी।👇👇

रात कार्यक्रम की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष मनोज वर्मा व संचालन तारा चंद्र जोशी, परितोष जोशी, अर्जुन सिंह बिष्ट ने संयुक्त रूप से किया। उधर एडम्स गर्ल्स इंटर कॉलेज प्रांगण में सह संयोजक संजय साह, दिनेश मठपाल व आशुतोष भट्ट के संचालन में मंच पर एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां कलाकारों ने दी। जहां हिमांचल, मध्य प्रदेश व हरियाणा के कलाकारों ने बहुरंगी सांस्कृतिक छटा बिखेरी और खूब तालियां बटोरी। स्टार नाइट में जितेंद्र व सीमा विश्वकर्मा के गीतों ने रंग जमाया।👇👇
प्रतियोगिताओं का क्रम जारी

इसके अलावा प्रतियोगिता का सिलसिला भी जारी है। गत दिवस सीनियर वर्ग की कुमाऊंनी भाषण प्रतियोगिता में एडम्स गर्ल्स इंटर कालेज की निर्मला मेहता प्रथम, इंदु आर्या द्वितीय व तुलसी पांडे तृतीय रही। जूनियर वर्ग में रक्षित गड़कोटी प्रथम, दीक्षा भंडारी द्वितीय व हर्मिका वर्मा तृतीय रही। प्राथमिक वर्ग की कुमाऊंनी भाषण प्रतियोगिता में तनिश गुसाई प्रथम, कामाक्षी द्वितीय व तमन्ना तृतीय रहीं। प्रतियोगिताओं का संचालन नीरज पंत, पीसी पांडे, मीनू जोशी व उदय किरौला ने किया। नंदादेवी मेला समिति अल्मोड़ा तथा प्लस एप्रोच फाउंडेशन नई दिल्ली की ओर से सभी बच्चों को प्रशस्ति पत्र दिए गए।सुंदर प्रस्तुति के लिए मैडल पहनाकर कई बच्चों को सम्मानित किया गया। प्रतियोगिताओं में राजकीय इंटर कालेज नाई, ज्ञान विज्ञान चिल्ड्रन एकेडमी हवलबाग, राजकीय इंटर कालेज बाराकूना, एडम्स गर्ल्स इंटर कालेज, विवेकानंद इंटर कालेज अल्मोड़ा, विवेकानंद विद्या मंदिर जीवनधाम, मालविका जूनियर हाईस्कूल, कुर्मांचल एकेडमी, राजकीय जूनियर हाईस्कूल चौसाला, राजकीय प्राथमिक विद्यालय पंचधारा, सरस्वती शिशु मंदिर जीवनधाम, कृतार्थ भवन अकादमी आदि स्कूलों के 32 बच्चों ने भाग लिया। इसके अलावा एडम्स मैदान में कुर्सी दौड़ प्रतियोगिता में महिलाओं, बच्चों ने बड़ी चढ़कर भाग लिया। वहीं बच्चों की गायन प्रतियोगिता हुई। कार्यक्रम की अध्यक्षता संजय शाह एवं संचालन मानसी जोशी द्वारा किया गया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *