अल्मोड़ा : मानसिक रुप से अस्वस्थ महिला बरामद, परिजनों के सुपुर्द

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा सोमेश्वर पुलिस ने एक मानसिक रूप से अस्वस्थ एक गुमशुदा महिला को घटना के 4 घंटे के अंदर बरामद कर लिया। महिला…

अल्मोड़ा : मानसिक रुप से अस्वस्थ महिला बरामद, परिजनों के सुपुर्द



सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा

सोमेश्वर पुलिस ने एक मानसिक रूप से अस्वस्थ एक गुमशुदा महिला को घटना के 4 घंटे के अंदर बरामद कर लिया। महिला कौसानी, जनपद बागेश्वर में सकुशल मिल गई। जिसे परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया।


अल्मोड़ा : मानसिक रुप से अस्वस्थ महिला बरामद, परिजनों के सुपुर्द
अल्मोड़ा : मानसिक रुप से अस्वस्थ महिला बरामद, परिजनों के सुपुर्द

जानकारी के अनुसार गत दिवस थाना सोमेश्वर में सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम छानी, ल्वेशाल से एक महिला जो मानसिक रुप से अस्वस्थ है, घर से कहीं चली गई है।

थानाध्यक्ष सोमेश्वर ने की त्वरित कार्रवाई

सूचना पर थानाध्यक्ष सोमेश्वर कश्मीर सिंह द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम के साथ गुमशुदा महिला की तलाश हेतु ढूढ़खोज की गयी।

तमाम लोगों से हुई पूछताछ

इस दौरान वाहनों की तलाशी की गई। वाहन चालकों व लोगों से गुमशुदा के संबंध में पूछताछ करते हुए जानकारी जुटाने का प्रयास किया गया।

महज 04 घंटे में बरामद हुई गुमशुदा

पुलिस टीम ने अथक प्रयासों से गुमशुदा महिला को 04 घंटे के अंदर कौसानी क्षेत्र जनपद बागेश्वर से सकुशल बरामद कर उसके पिता जी के सुपुर्द किया गया।

पिता ने जताया पुलिस का आभार

अपनी बेटी को सकुशल पाकर उसके पिता जी द्वारा सोमेश्वर पुलिस का आभार व्यक्त किया गया। सोमेश्वर पुलिस टीम में थानाध्यक्ष सोमेश्वर कश्मीर सिंह, कांस्टेबल कमल सिंह, अरविंद चौधरी व महिला कांस्टेबल आशा कौशल शामिल रहे।

अपनी कार्य संस्कृति में सुधार लायें विभागीय अधिकारी : मनोज तिवारी


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *