अल्मोड़ा। यहां कुमायूं विवि के एसएसजे परिसर अल्मोड़ा में विविध मांगों को लेकर छात्रनेताओं का सांकेतिक क्रमिक धरना तीसरे दिन गुरुवार को भी बदस्तूर जारी रहा। धरने पर छात्रसंघ के उपसचिव दीपक तिवारी व एनएसयूआई के जिला सचिव विपुल कार्की धरने पर बैठे। जिसमें नितिन रावत, अमन बिष्ट, मनोज कुमार ने समर्थन दिया। धरने के दौरान सभा में वक्ताओं ने कहा कि छात्र जायज मांगों को लेकर सोशियल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए धरने पर बैठे हैं। मगर विवि प्रशासन मांग पूरी करने के बजाय उन्हें धरने से हटाने की कोशिश कर रहा है। धरने पर बैठे छात्र नेताओं ने चेतावनी दी कि कालेज प्रशासन की तानाशाही के खिलाफ छात्र संगठन व एनएसयूआई लड़ाई जारी रखेगा। उन्होंने छात्र—छात्राओं से इस कठिन परिस्थिति में धैर्य बनाए रखने की अपील की है। गौरतलब है कि छात्रों द्वारा सभी छात्र—छात्राओं को उत्तीर्ण करने व जिन विषयों में कम अंक हैं, उनकी परीक्षा दुबारा कराने सहित अन्य मांगों को लेकर आंदोलित हैं।
अल्मोड़ा: कैम्पस में धरने पर अडिग छात्रनेता, उपेक्षा का आरोप
अल्मोड़ा। यहां कुमायूं विवि के एसएसजे परिसर अल्मोड़ा में विविध मांगों को लेकर छात्रनेताओं का सांकेतिक क्रमिक धरना तीसरे दिन गुरुवार को भी बदस्तूर जारी…