✒️ तहसील वापसी की लड़ाई पूरी तकात से लड़ने का फैसला
✒️ अब इन त्योहारों पर भी बंद रहेगी अल्मोड़ा बाजार
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
व्यापार मंडल अल्मोड़ा की बैठक में मंगलवार 08 नवंबर को कार्तिक पूर्णिमा के दिन बाजार बंदी का निर्णय लिया गया। फड़ एसोसिएशन में इस निर्णय को लेकर अपनी सहमति व्यक्त की।
आज रविवार को व्यापार मंडल अल्मोड़ा की हिमसागर होटल में आयोजित बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये। तय हुआ कि पूर्व की भांति महत्वपूर्ण त्योहारों के अवसर पर बाजार बंद रहेगा। पदाधिकारियों ने सर्वसम्मति से लिए गये फैसले की जानकारी देते हुए बताया कि मीठी ईद, कार्तिक पूर्णिमा, रक्षा बन्धन आदि पूर्वों पर बाजार बंद रहेगा। इस निर्णय पर फड़ एसोसिएशन ने भी अपना सहयोग देने की बात की।
तय हुआ कि इस वर्ष कार्तिक पूर्णिमा मंगलवार 8 नवम्बर को पूर्व की तरह बाजार बंद रहेगा। इसके अलावा व्यापार मंडल द्वारा चलाये जा रहे हस्ताक्षर अभियान पर भी चर्चा हुई। वक्ताओं ने कहा कि तहसील को वापस नगर में स्थापित करने के लिए नगर व्यापार मंडल निर्णायक लड़ाई पूरी ताकत के साथ लड़ेगा और नगर के सभी वर्ग समाज और संगठनों को साथ लिया जायेगा। बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष किशन गुरुरानी, नगर अध्यक्ष सुशील साह, उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद, प्रतेश पांडे, महिला उपाध्यक्ष अनीता रावत, महासचिव मयंक बिष्ट, उपसचिव राहुल बिष्ट, अमन नज्जौन, कोषाध्यक्ष कार्तिक साह, फड़ एसोसिएशन के अध्यक्ष नवीन चंद्र आदि मौजूद रहे।