शाम 4 बजे तक ही खोली जायेगी अल्मोड़ा बाज़ार, नगर व्यापार मंडल के फैसले के अनुरूप चलने की कही बात

अल्मोड़ा। कचहरी बाजार कुछ व्यापारियों द्वारा बाजार शाम 7 बजे तक खोले जाने की घोषणा के बाद व्यापारी वर्ग में मतभेद उभरने लगे हैं। यहां…

Haldwani: Young man found injured in the police station said he hit me with a knife



अल्मोड़ा। कचहरी बाजार कुछ व्यापारियों द्वारा बाजार शाम 7 बजे तक खोले जाने की घोषणा के बाद व्यापारी वर्ग में मतभेद उभरने लगे हैं। यहां व्यापारियों की हुई एक अन्य बैठक में अल्मोड़ा बाजार के खुलने व बंद होने के समय निर्धारण को लेकर गंभीर चर्चा हुई। बैठक में तय हुआ कि नगर व्यापार मंडल द्वारा लिए गए फैसले के अनुरूप ही व्यापारी वर्ग चलेगा ओर बाजार सुबह 7 से सांय 4 बजे तक ही खोली जायेंगी।
बैठक में वक्ताओं ने कहा कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए नगर व्यापार मंडल अल्मोड़ा ने यह निर्णय लिया था कि जून माह में अल्मोड़ा बाजार और दुकान सवेरे 7 से शाम 4 बजे तक खुलेगी, जबकि राज्य सरकार की गाइडलाइन 7 बजे से 7 बजे तक की थी। इसके बावजूद समस्त व्यापारियों ने अपने स्वास्थ्य और सुरक्षा को देखते हुए अपने व्यापारिक प्रतिष्ठान 4 बजे बंद और व्यापारी एकता की मिसाल पेश की। उन्होंने कहा कि व्यापार मंडल हर समय, हर घड़ी सब व्यापारियों के साथ है। व्यापार मंडल ने जो निर्णय लिया है समस्त व्यापारी उस निर्णय के साथ हैं और अपने प्रतिष्ठान शाम 4 बजे बंद करेंगे। उन्होंने कहा कि कुछ व्यापारियों द्वारा इसमें सहयोग नहीं दिया जा रहा है। इसके बावजूद उसी बाजार के अधिकांश व्यापारी नगर व्यापार मंडल के निर्णय के साथ हैं। जिसका कारण यह है कि यह निर्णय व्यापार मंडल ने समस्त व्यापारियों के हित को देखते हुए लिया है। वक्ताओं ने कहा कि नगर व्यापार मंडल ने कभी भी दुकान बंद करने को नहीं कहा। कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए दुकानें 4 बजे बंद करने का फैसला लिया गया है। बैठक में मौजूद भुवन वर्मा, बलवंत राणा, कपिल सहगल, शहजाद हुसैन, अमन अंसारी, सोनू अंसारी, मोहम्मद बिलाल, दीपक नायक, पीयूष तिवारी, भास्कर तिवारी, दबीर सिद्दीकी, आसिफ खान, आसिफ खान, रवि चौहान, नीरज साह बॉबी, आनंद शाह, नौशाद खान, दीपक वर्मा, सुमित वर्मा, जोगिंदर निरंकारी आदि ने व्यापार मंडल के निर्णय के साथ रहने की बात कही है।

संबंधित ख़बर —


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *