अल्मोड़ा : नृसिंहबाड़ी में माघी खिचड़ी, तमाम लोगों ने ग्रहण किया प्रसाद

✒️ फलसीमा के महाकाली मंदिर में भी विशेष आयोजन सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा यहां नृसिंहबाड़ी में रविवार को माघी खिचड़ी का आयोजन किया गया। इस दौरान…

नृसिंहबाड़ी में माघी खिचड़ी

✒️ फलसीमा के महाकाली मंदिर में भी विशेष आयोजन

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा

यहां नृसिंहबाड़ी में रविवार को माघी खिचड़ी का आयोजन किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में नागरिकों ने कार्यक्रम स्थल पहुंच माघ माह की खिचड़ी का प्रसाद ग्रहण किया।

नृसिंहबाड़ी में माघी खिचड़ी

उल्लेखनीय है कि नृसिंहबाड़ी के किशन दास जूनियर हाई स्कूल के प्रांगण में प्रतिवर्ष की तरह इस साल भी माघ माह की खिचड़ी का आयोजन दोपहर 01 बजे से हुआ। इस मौके पर मोहल्ला नृसिंहबाड़ी व आस-पास के तमाम गणमान्य लोगों ने शिरकत की और खिचड़ी का प्रसाद ग्रहण किया। ज्ञात रहे कि मोहल्ला नृसिंहबाड़ी में प्रतिवर्ष माघी खिचड़ी का आयोजन किया जाता है। इस परंपरा का लंबे समय से निर्वहन किया जा रहा है। आयोजन तमाम महिलाएं, पुरूष व बच्चे भी भाग लेते हैं। इस पवित्र माह में खिचड़ी के प्रसाद का विशेष महत्व माना जाता है।

फलसीमा के महाकाली मंदिर में पूजा-अर्चना, माघी खिचड़ी का आयोजन

फलसीमा मंदिर समिति द्वारा फलसीमा स्थित महाकाली मंदिर में पूजा अर्चना, सुंदर कांड व भजन कीर्तन का आयोजन किया गया। सैकड़ों की संख्या में भक्तजन मंदिर पहुंचे और पूजा अर्चना कर विश्वशांति की प्रार्थना कर मनोकामना मांगी। इस अवसर पर मंदिर समिति द्वारा माघी खिचड़ी का भी आयोजन किया गया। और सैकड़ों भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया। इस अवसर पर बीजेपी जिला अध्यक्ष रमेश बहुगुणा, मंदिर अध्यक्ष जसवंत सिंह बिष्ट, रविन्द्र पांडे, हरीश जोशी, प्रशांत जोशी, नंदन सिंह, चंदन सिंह, ग्राम प्रधान नवीन बिष्ट, राजेंद्र सिंह, कोशिक, मुकुल बिष्ट, निखिल, भावेश, पारस बिष्ट, प्रताप, नावें कार्की आंदी लोग मौजूद थे।

यह भी पढे़ं – शॉर्टकर्ट में पैसा कमाने की चाह में बन गये चरस तस्कर, गिरफ्तार


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *