सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
अल्मोड़ा के विभिन्न प्राथमिक व जूनियर विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों के अनिवार्य तबादले की प्रक्रिया गतिमान हो चुकी है।
सूची में जिन शिक्षकों को शामिल किया गया है, उनमें जूनियर के 18 प्रधानाध्यापक, जूनियर सहायक 78, प्राथमिक सहायक 154 व प्राथमिक प्रधानाध्यापक की संख्या 100 के लगभग है। ज्ञात रहे कि कई शिक्षक नियुक्ति से लेकर पदोन्नति तक एक ही विद्यालय में तैनात हैं। इस बार शहरी क्षेत्र के कई शिक्षकों का हटना तय माना जा रहा है। यह भी उल्लेखनीय है कि अनिवार्य स्थानान्तरणों में इस बार शासनादेश के तहत कुल सूची में से केवल 15 प्रतिशत ही तबादले होने हैं।
यह है अनिवार्य स्थानान्तरण सूची —