सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: यहां पत्रकार निर्मल उप्रेती के पिता बाल कृष्ण उप्रेती को लगभग 89 वर्ष की आयु में निधन हो गया है। उन्होंने बुधवार रात नगर के कपीना मोहल्ले में स्थित अपने आवास पर अंतिम सांस ली। गुरूवार को उनका विश्वनाथ श्मशानघाट में अंतिम संस्कार कर दिया है। उनके निधन पर पत्रकारों समेत राजनैतिक व सामाजिक संगठनों के तमाम लोगों ने शोक संवेदना व्यक्त की है।
स्व. बालकृष्ण उप्रेती अपने पीछे तीन पुत्रों व एक पुत्री समेत भरा-पूरा परिवार छोड़ गए हैं। उल्लेखनीय है कि स्व. उप्रेती वर्ष 1996 में वन विभाग में मुख्य प्रशासनिक अधिकारी के पद से सेवानिवृत्त हुए थे। उनके निधन की खबर के बाद कई पत्रकार व अन्य लोग उनके आवास पर पहुंचे और श्रद्धांजलि अर्पित की।
उनकी शव यात्रा में पूर्व सांसद प्रदीप टम्टा, पालिका के पूर्व अध्यक्ष प्रकाश चंद्र जोशी, पूर्व विधायक रघुनाथ सिंह चौहान, उपपा के केंद्रीय अध्यक्ष पीसी तिवारी, बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष शेखर लखचौरा, साहित्यकार डा. निर्मल जोशी, पूर्व शिक्षक नेता राजेंद्र बोरा, वरिष्ठ व्यापारी दीवान मेहरा, भाजपा के पूर्व अध्यक्ष रमेश बहुगुणा, महामंत्री धर्मेंद्र बिष्ट समेत तमाम पत्रकारों, सामाजिक व राजनैतिक कार्यकर्ताओें ने भागीदारी की और श्रद्धांजलि दी।

