बिग ब्रेकिंग, अल्मोड़ा : फिर सुर्खियों में आया अल्मोड़ा जेल, कैदी के पास मिले 03 मोबाइल और 10 सिम

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा अल्मोड़ा जेल की सुरक्षा में चूक के मामले थमने के नाम नहीं ले रहे हैं। पूर्व में जेल के भीतर से कुख्यात…




सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा

अल्मोड़ा जेल की सुरक्षा में चूक के मामले थमने के नाम नहीं ले रहे हैं। पूर्व में जेल के भीतर से कुख्यात अपराधियो द्वारा रंगदारी वसूलने, नशे का कारोबार चलाने के बाद एक बार फिर जेल सुर्खियों में आया है। इस बार फिर जेल में बंद अपराधी महिपाल और एक अन्य कैदी मोहम्मद सलीम के पास से मोबाइल और सिम कार्ड बरामद हुआ है।

जेल अधीक्षक के औचक निरीक्षण के दौरान इन कैदियों के बैरक से तीन मोबाइल फोन और 10 सिम बरामद हुए हैं। पुलिस ने दोनों अपराधियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। महिपाल पूर्व में भी रंगदारी से लेकर चरस गांजा तश्करी का नेटवर्क चलाने के मामले में पकड़ा गया था। आपको बतादें कि विगत 23 नवम्बर को इस जेल में एसटीएफ की छापेमारी में आजीवन कारावास की सजा काट रहे महिपाल के साथ ही चरस के जुर्म में सजा काट रहे कैदी अंकित बिष्ट दोनों जेल से ही मादक पदार्थों की तस्करी का नेटवर्क चलाते पकड़े गए थे। साथ ही उस वक्त इनके पास से नगदी और मोबाइल बरामद किया गया था। इससे पूर्व विगत 4 नवम्बर को एसटीएफ की छापेमारी में जेल के कैदी द्वारा रंगदारी मांगने का मामला सामने आया था। जिसमें हरिद्वार निवासी कुख्यात अपराधी कलीम को रंगदारी में पकड़ा गया था। जिसे बाद में यहाँ से टिहरी जेल में शिफ्ट किया गया। अपराधी महिपाल कलीम के साथ रंगदारी प्रकरण में भी शामिल रहा। बीते शुक्रवार को जेल में बंद कैदी अंकित ने भी महिपाल और कलीम पर रंगदारी मागने का आरोप लगाया था।

अब एक बार जेल में बंद कुख्यात अपराधियों के पास मोबाइल और सिम बरामद होने से हड़कंप मच गया है। जेल अधीक्षक के औचक निरीक्षण के दौरान कैदी महिपाल और मोहम्मद सलीम के बैरक से तीन मोबाइल फोन और 10 सिम बरामद किये हैं। जेल प्रशासन की तहरीर पर पुलिस ने दोनों अपराधियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *