HomeUttarakhandAlmoraअल्मोड़ा: आतंक फैला रहा गुलदार पिंजरे में कैद

अल्मोड़ा: आतंक फैला रहा गुलदार पिंजरे में कैद

👉 द्वाराहाट वन क्षेत्र के ईड़ा बाराखाम क्षेत्र में काफी समय से दहशत का माहौल

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: जिले के द्वाराहाट वन क्षेत्रांतर्गत आतंक का पर्याय बना गुलदार पिंजरे में कैद हो गया है। क्षेत्र में लंबे समय से गुलदारों के आतंक से दहशत का माहौल बना है। जनदबाव के चलते पिंजरा लगाया गया और इस पिंजरे में गुलदार कैद हो गया।

वन विभाग की एसडीओ रानीखेत काकुल पुंडीर ने बताया कि वन प्रभाग अल्मोड़ा अन्तर्गत द्वाराहाट वन क्षेत्र में गुलदार के आतंक से सम्बन्धित शिकायतें लगातार प्राप्त हो रही ​थीं। जनता के इस गुलदार के आतंक से मुक्ति दिलाने के लिए क्षेत्र के ग्राम जमीनी पार (बुधीना), ईड़ा बारखाम में मुख्य वन्य जीव प्रतिपालक, देहरादून उत्तराखण्ड के आदेशानुसार पिंजरा लगाया गया था, ताकि गुलदार को कैद किया जा सके। इसमें सफलता मिली और गुलदार सुरक्षित कैद कर लिया गया है। पकड़े गये गुलदार का पशु चिकित्सकों ने स्वास्थ्य परीक्षण कर लिया है और अग्रिम कार्यवाही की जा रही है। काकुल पुंडीर ने बताया कि अभी भी ऐहतियात के तौर पर गुलदार आतंकित क्षेत्रों में निगरानी के लिए कैमरा ट्रैप लगाये गये हैं और विभागीय टीम नियमित गश्त लगा रही है। उन्होंने क्षेत्रवासियों को सावधान करते हुए अपील की है कि वे घरों के आसपास पर्याप्त रोशनी रखें, बच्चों, महिलाओं व बुजुर्गों को अकेला न निकलने दें, घरों के आस-पास साफ सफाई रखें, पालतू पशुओं को खुले में न छोड़े। उन्होंने कहा है कि मानव वन्य जीव संघर्ष से सम्बन्धित किसी भी आपात स्थिति में तुरन्त हेल्पलाईन नंबर 1800-890-9715 पर सम्पर्क करें।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments