अल्मोड़ा : ऐसे कैसे डल रही सीवर लाइन, गुणवत्ता का भी तो रखें ध्यान !

📌 निर्माण कार्य के निरीक्षण में दिखाई दी तमाम कमियां 👉 रास्ते का सुधारीकरण भी राम भरोसे, सोमवार एई से मिलेंगे सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा। विकास…

पन्याउडियार में बन रही सीवर लाइन का निरीक्षण

📌 निर्माण कार्य के निरीक्षण में दिखाई दी तमाम कमियां

👉 रास्ते का सुधारीकरण भी राम भरोसे, सोमवार एई से मिलेंगे

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा। विकास कार्यों की गुणवत्ता के प्रति स्थानीय जन प्रतिनिधि और नागरिक यदि स्वयं जागरूक रहें तो कार्यदायी संस्थाओं की मनमानी पर अंकुश लग सकता है। लक्ष्मेश्वर वार्ड में सभासद अमित साह ‘मोनू’ ने इस दिशा में सार्थक पहल की। उन्होंने मोहल्ले वासियों के साथ स्वयं पन्याउडियार में बन रही सीवर लाइन का निरीक्षण किया। इस दौरान कई कमियां भी उजागर हुईं।

पन्याउडियार में बन रही सीवर लाइन का निरीक्षण

पन्याउडियार में सीवर लाइन कार्य का निरीक्षण

उल्लेखनीय है कि मोहल्ला पन्याउडियार में सीवर लाइन कार्य का गतिमान है। जिसको लेकर सभासद अमित साह ‘मोनू’ स्थानीय लोगों ने मौके पर जागर कार्य का निरीक्षण किया। साथ ही मामले को लेकर संबंधित विभाग के जेई को भी अवगत कराया। इस दौरान नगर पालिका के अमीन बसंत बल्लभ पांडे भी मौजूद रहे।

सीवर लाइन निर्माण में दिखी यह कमियां

निरीक्षण के दौरान वहां पर को कई कमियां दिखी। जिसमें पाया गया कि जहां-जहां पर सीवर लाइन के चेंबर बन रहे हैं। उस क्षेत्र की मिट्टी को सही रूप से हटाया नहीं जा रहा है। जहां पर खेत हैं, वहां पर लोगों के खेतों में ठेकेदार द्वारा मिट्टी फेंक दी जा रही है। सीवर लाइन और चेंबर कार्य में भी कार्य की गुणवत्ता ठीक नहीं दिखाई दी जा रही है।

रास्ते की हालत बहुत खराब, सुधारीकरण की जरूरत

निरीक्षण के दौरान पाया कि रास्ते की हालत बहुत खराब हो गई है। जिसके लिए नगर पालिका द्वारा इस मार्ग के सुधारीकरण कार्य का भी टेंडर भी लगाया गया है। लेकिन इनके कार्य में देरी के कारण रास्ते का सुधारीकरण का कार्य भी शुरू नहीं हो पा रहा है। इस संबंध में संबंधित जेई को अवगत कराया गया।

यह लिया फैसला

मोहल्ले वासियों द्वारा यह निर्णय लिया गया है कि सोमवार को इसके विषय में संबंधित विभाग के अधिशासी अभियंता से मुलाकात की जाएगी। उनको इस विषय में पूर्ण जानकारी शिष्टमंडल द्वारा दी जाएगी। आज निरीक्षण में लक्ष्मेश्वर वार्ड के सभासद अमित साह मोनू, नगर पालिका के अमीन बसंत बल्लभ पांडे, अमरजीत सिंह भाकुनी, नरपाल सिंह बिष्ट, बीपी डंगवाल, जगदीश चंद्र जोशी, जवाहर सिंह बिष्ट, जीवन किरोला, आनंद बल्लभ जोशी आदि शामिल थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *