अल्मोड़ा। जनपद अंतर्गत हुए दो अलग-अलग सड़क हादसों में एक बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत हो गई और तीन लोग घायल हो गए हैं। पहली घटना अल्मोड़ा-रानीखेत मोटर मार्ग में मजखाली के पास की है। जहां एक बाइक की कार से हुई जबरदस्त टक्कर के बाद बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत हो गई है। अन्य घटना में बाड़ेछीना-धौलछीना मोटर मार्ग में हुई, जहां मैक्स और बाइक की जोरदार टक्कर में 03 लोग घायल हो गए हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार को मजखाली के पास क्वैराली क्षेत्र अंतर्गत एक कार व बाइक की जोरदार टक्कर हो गई। हादसे के बाद बाइक सवार युवक सड़क पर रपट गया और उसकी वहीं मौत हो गई। सूचना मिलने पर सोमेश्वर कोतवाली के अलावा राजस्व पुलिस पहुंची।
पुलिस के अनुसार एक कार पिथौरागढ से रानीखेत की तरफ जा रही थी। तभी क्वैराली के पास विपरीत दिशा से आ रही बाइक की उससे जोरदार टक्कर हो गई। बाइक सवार युवक सड़क पर रपट गया और उसकी जान चली गई। पुलिस मृतक की शिनाख्त में जुटी है।
वहीं आज मंगलवार को बाड़ेछीना-धौलछीना मोटर मार्ग में मैक्स और बाइक की भिडंत हो गयी। इस दुर्घटना में तीन लोग घायल हुए हैं। यह घटना आज करीब दोपहर 1.30 बजे की बताई जा रही है। बाड़ेछीना से धौलछीना की ओर करीब 01 किलोमीर दूर मैक्स और बाइक की भीषण टक्कर हो गई। बताया जा रहा है कि बाइक को बचाने के चक्कर में मैक्स खाई में गिरने से बाल-बाल बची। मैक्स के दांयी ओर के दो पहिये खाई की ओर लटक गये। इधर जानकारी मिली है कि बाइक सवार छिटक कर खाई में गिर गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल है। समाचार लिखे जाने तक घटना के विषय में विस्तृत जानकारी नहीं मिल पाई है।