अल्मोड़ा। लॉकडाउन के चलते हर कार्य में स्वाभाविक रूप से दिक्कतें आड़े आ रही हैं। कोई रोजगार व भविष्य को लेकर दु:खी है, तो कोई सफर के लिए। अनेक लोग आर्थिक समस्या झेल रहे हैं। इसी तरह सोमवार को यहां बैंक व एटीएम ग्राहकों से भरे रहे। पैसे निकालने व बैंक में लेने—देन संबंधी अन्य कार्यों के लिए लोगों की भीड़ रही। जिसमें में कई जगह सोशियल डिस्टेंसिंग के तार टूटते नजर आए।
सोमवार को सुबह से ही यहां जगह—जगह एटीएम व बैंक ग्राहकों से पटे रहे। कुछ एटीएम खाली मिलने से लोगों को अन्य एटीएम के चक्कर काटने पड़े और कई लोग धन आहरण के लिए बैंकों की कतार में खड़े हो गए। एटीएम व बैंकों में बारी के लिए लोगों को मशक्कत करनी पड़ी। इस चक्कर में कई बार सोसियल डिस्टेंसिंग के नियम का पालन नहीं हो सका। हालांकि कुछ जगहों पर पुलिस के जवान व्यवस्था बनाते दिखे।
अल्मोड़ा : एटीएम—बैंक ग्राहकों से पटे, सोशियल डिस्टेंसिंग का तार टूटा, खाली हुए कई एटीएम
अल्मोड़ा। लॉकडाउन के चलते हर कार्य में स्वाभाविक रूप से दिक्कतें आड़े आ रही हैं। कोई रोजगार व भविष्य को लेकर दु:खी है, तो कोई…