HomeUttarakhandAlmoraअल्मोड़ा गोलज्यू महोत्सव: विविध प्रांतों के कलाकारों ने सांस्कृतिक संगम में लगाए...

अल्मोड़ा गोलज्यू महोत्सव: विविध प्रांतों के कलाकारों ने सांस्कृतिक संगम में लगाए चार चांद

👉 स्थानीय कलाकारों के साथ मेहमान कलाकारों ने भरा दर्शकों में उल्लास
👉 गुजरात, राजस्थान, पंजाब व जम्मू के कलाकारों ने मचाई मंच पर धूम

Ad Ad

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: सांस्कृतिक नगरी अल्मोड़ा में स्थित ऐतिहासिक मल्ला महल में इस बीच जय गोलज्यू महोत्सव की गूंज से माहौल उल्लास का है। महोत्सव में विभिन्न प्रांतों की संस्कृति का संगम दर्शकों के लिए खास बना है। जहां एक ओर रंगारंग प्रतियोगिताएं और स्थानीय कलाकार बहुरंगी छटा बिखेर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर विभिन्न राज्यों के कलाकार दर्शकों को थिरकने पर मजबूर कर रहे हैं।

बीते शुक्रवार रात डांस आफ इंडिया प्रोग्राम के तहत गुजरात, पंजाब व राजस्थान ​के कलाकारों ने मंच पर समां बांधा। गुजरात के कलाकारों ने सिद्धि धमाल, पंजाब के कलाकारों ने गिद्धा, राजस्थान के कलाकारों ने कालबेलिया व जम्मू के कलाकारों ने डोगरी लोक नृत्य से दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। इसके बाद शुक्रवार रात स्टार नाइट में उत्तराखंड के लोकप्रिय लोकगायक नवीन पाठक ने ‘दगड़ी कमला’ और लोकगायिका दीपिका राज ने अपने कर्णप्रिय सुरों का जादू बिखेरकर दर्शकों को थिरकने पर मजबूर कर दिया, जबकि बीते शुक्रवार को दिन में महिला टीमों की भजन प्रतियोगिता आकर्षण का केंद्र रही। महिला भजन प्रतियोगिता कुल 18 टीमों ने भाग लिया। इन टीमों ने सुंदर प्रस्तुति से पूरा माहौल भक्तिमय बना डाला। अंतत: दीपालय की टीम प्रथम, दुर्गा शक्ति (न्यू इंदिरा कॉलोनी) की टीम को द्वितीय और कला संस्कृति संगम की टीम तृतीय रही।

इसके अलावा लोक नृत्य व लोक गायन में कलाकारों ने सुंदर प्रस्तुतियां दीं। फैंसी ड्रेस शो ने अलग छाप छोड़ी। फैंसी ड्रेस में 13 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया, जिसमें प्रियंगी चंद्रा प्रथम, मनीषा द्वितीय व प्रगति पंत तृतीय रही। सुबह से लेकर देर रात तक आस्था, संगीत, गायन, लोक संस्कृति की बयार चलते रही। बीती रात के कार्यक्रमों का शुभारंभ मुख्य अतिथि मेयर अजय वर्मा एवं ​विशिष्ट अतिथि आनंद भोज, प्रकाश बिष्ट, संजय वर्मा, अर्जुन बिष्ट, देवेंद्र भट्ट, संदीप श्रीवास्तव, शिवराज बनौला, हितेष नेगी, राहुल बिष्ट आदि ने संयुक्त रूप से शुभारंभ किया। इधर, आज शनिवार को तीसरे दिन पूर्वाह्न विद्यालयीय सामूहिक लोकनृत्य प्रतियोगिता हुई। इसके बाद महिला गायन प्रतियोगिता में महिलाओं ने अपने गायन के हुनर का जादू बिखेरा।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments