अल्मोड़ा : पूर्व डीजीसी खीमपाल सिंह मेहता का निधन, शोक की लहर

👉 नागपुर में हुआ अंतिम संस्कार, जिला बाल एसोसिएशन ने जताया शोक सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा। पूर्व डीजीसी सिविल एवं व वरिष्ठ अधिवक्ता खीमपाल सिंह मेहता…

खीमपाल सिंह मेहता

👉 नागपुर में हुआ अंतिम संस्कार, जिला बाल एसोसिएशन ने जताया शोक

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा। पूर्व डीजीसी सिविल एवं व वरिष्ठ अधिवक्ता खीमपाल सिंह मेहता का 79 वर्ष की आयु में नागपुर में निधन हो गया है। उनका आज शनिवार को वहां मुक्तिधाम में अंतिम संस्कार किया गया। उनके निधन पर तमाम अधिवक्ताओं व गणमान्य नागरिकों ने गहरा शोक प्रकट किया है।

उल्लेखनीय है कि एडवोकेट खीमपाल सिंह मेहता अल्मोड़ा में लंबे समय तक जिला शासकीय अधिवक्ता दीवानी व राजस्व के पद पर कार्यरत रहे थे। अल्मोड़ा के बाद वह हल्द्वानी स्थायी रूप से बस गए थे। हल्द्वानी में ब्लॉक के पास इमलीधड़ा में उनका मकान था। गत दिनों पांव फिसलने से वह गिर गए, जिससे उनके कूल्हे की हड्डी टूट गई। जिसके आपरेशन के लिए वह अपने दामाद व बेटी के पास नागपुर चले गए थे।


उनका वहां के अस्पताल में सफल आपरेशन हुआ और वह खुद के पांव पर खड़े भी हो गए, लेकिन गत 16 अगस्त शुक्रवार की सुबह अचानक हार्ट अटैक आने से उनका निधन हो गया। गत दिवस 17 अगस्त शनिवार को उनका नागपुर में ही अंतिम संस्कार किया गया।

ज्ञातव्य हो कि पूर्व डीजीसी सिविल एवं व वरिष्ठ अधिवक्ता खीमपाल सिंह मेहता अपने पीछे भरा—पूरा परिवार छोड़ गए हैं। उनकी धर्मपत्नी श्रीमती जीवंती मेहता भाजपा महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष अल्मोड़ा व नामित सभासद रही हैं। इसके अलावा उनके बेटे मनोज मेहता व बेटियां अंशू डसीला और डॉ प्रियंका मेहता हैं, जो कि नागपुर में आर्गिनिग फार्मिंक में असिस्टेंट डायरेक्टर के पद पर कार्यरत हैं।

इधर जिला बार ऐसोसिएशन अल्मोड़ा ने उनके निधन पर गहरा शोक प्रकट किया। शोकसभा में भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। साथ ही गत दिवस अधिवक्ता न्यायिक कार्यों से विरत भी रहे। शोक सभा में जिलाध्यक्ष महेश चंद्र सिंह परिहार, उपाध्यक्ष कवीन्द्र पंत, महिला उपाध्यक्ष भावना जोशी, सचिव दीप चंद्र जोशी, उप सचिव प्रेमा आर्या, कोषाध्यक्ष रोहित बिष्ट, सह कोषाध्यक्ष मुकेश कुमार, संप्रेक्षक चंदन सिंह बगड़वाल, लवली दास्पा, सुनील कुमार ग्वाल, पल्लव गस्याल, रमाशंकर नैनवाल आदि मौजूद रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *