HomeUttarakhandBageshwarअल्मोड़ा: साथी मजदूरों ने ही कर डाली बिहारी मजदूर की नृसंश हत्या

अल्मोड़ा: साथी मजदूरों ने ही कर डाली बिहारी मजदूर की नृसंश हत्या

✍️ दो साथी मजदूरों ने ही विवाद के चलते घटना को दिया अंजाम

✍️ शव कब्जे में लेकर विवेचना में जुटी पुलिस, दो आरोपी गिरफ्तार

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: जिले के द्वाराहाट ब्लाक अंतर्गत दूनागिरी क्षेत्र के टोढरा गांव में एक बिहारी मजदूर की हत्या कर दी गई। इस घटना को उसी के साथियों ने विवाद के चलते अंजाम दिया। शव को ठिकाने लगाने के लिए पास ही एक खेत में फेंक दिया।ग्रामीणों ने उसके दोनों साथियों को घेर लिया। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

 

प्राप्त जानकारी के अनुसार टोढरा गांव में तीन बिहारी मजदूर एक किराए के कमरे में साथ रह रहे थे। जिनमें बेचू आलम पुत्र नसरुद्दीन मियां निवासी जौवकटिया थाना मझौलिया, जिला पश्चिमी चंपारण, बिहार तथा निकट मदरसा

थाना मझोलिया, जिला बेतिया बिहार निवासी रमाकांत कुमार पुत्र रामजी शाह व भुवन ठाकुर पुत्र प्रहलाद ठाकुर शामिल हैं। जो क्षेत्र में जल जीवन मिशन योजना का काम कर रहे थे। बीते गुरुवार शाम तीनों काम से कमरे में लौटे और रात इन्होंने शराब पी। इसी बीच किसी बात को लेकर इनके बीच विवाद हो गया। झगड़ा और मारपीट हुई। इसके बाद गुस्से में रमाकांत व भुवन ठाकुर ने रॉड से बेचू के सर पर हमला बोल दिया। वह लहूलुहान होकर गिर गया और सिर पर गंभीर चोट से बेचू ने दम तोड़ दिया।

 

हत्यारोपियों ने शव को कमरे के पीछे तरफ खेत में फेंक दिया। गांव में हत्या की खबर फैलते ही सनसनी फैल गई। ग्रामीणों ने आरोपियों को घेरे रखा। सुबह ग्राम प्रधान त्रिभुवन तिवारी ने द्वाराहाट थाने में घटना की तहरीर दी और थानाध्यक्ष अवनीश कुमार दलबल के साथ मौके पर पहुंचे। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। तहरीर के आधार पर दोनों हत्यारोपियों रमाकांत कुमार व भुवन ठाकुर को गिरफ्तार कर लिया है। उनके खिलाफ बीएनएस की धाराओें 103, 238, 3(5) के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments