HomeUttarakhandAlmoraअल्मोड़ा: पूरा क्षेत्र और जंगल छाने, मगर दिल्ली में मिला गुमशुदा व्यक्ति

अल्मोड़ा: पूरा क्षेत्र और जंगल छाने, मगर दिल्ली में मिला गुमशुदा व्यक्ति

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: रानीखेत में अपनी स्कूटी सड़क पर छोड़ गुम हुए व्यक्ति को काफी मशक्कत के बाद आखिर पुलिस ने बरामद कर लिया, इसमें करीब तीन सप्ताह का वक्त लगा। पहले आसपास के क्षेत्र व जंगल छाने लेकिन गुमशुदा दिल्ली से बरामद हुआ।

मामले के मुताबिक 8 दिसंबर 2025 को रानीखेत कोतवाली अंतर्गत निवासी 33 वर्षीय मनोज कुमार नामक एक व्यक्ति घर से नैनीताल के लिए निकला। मगर मनोज कुमार करीब ही पन्याली के पास अपनी स्कूटी खड़ी कर गुम हो गया। इस संबंध में उसकी पत्नी ने 09 दिसंबर 2025 को कोतवाली रानीखेत तहरीर दी। पुलिस ने धारा 104(3) बीएनएस के तहत गुमशुदगी दर्ज की। इस मामले का संज्ञान लेकर एसएसपी देवेंद्र पींचा ने गुमशुदा व्यक्ति की बरामदगी के लिए 04 अलग-अलग पुलिस टीमें गठित की और उन्हें जरूरी निर्देश दिए।

गठित पुलिस टीमों ने गुमशुदा की तलाश के लिए वन विभाग, फायर सर्विस टीम, फील्ड यूनिट, डॉग स्कॉट व थाने की पीएसी के साथ स्थानीय जंगलों में लगातार सर्च अभियान चलाया। इसी बीच रानीखेत से नैनीताल के बीच पड़ने वाले लगभग 100 सीसीटीवी कैमरों को चेक किए। साथ ही सर्विलांस टीम ने लगातार गुमशुदा व्यक्ति की निगरानी की जा रही थी। इन्हीं प्रयासों के जरिये 26 दिसंबर 2025 को गुमशुदा मनोज कुमार की लोकेशन बृजवासन, दिल्ली में पाई गई। इस पर पुलिस टीम वहां पहुंची और गुमशुदा को बृजवासन, दिल्ली से सकुशल बरामद कर लिया। बाद में आवश्यक कार्रवाई कर गुमशुदा को उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया। परिजनों ने पुलिस टीम की कार्यवाही के लिये आभार व्यक्त किया। बरामदगी पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रानीखेत अशोक कुमार धनकड़ समेत निरीक्षक भुवन चन्द्र जोशी, वरिष्ठ उप निरीक्षक कमाल हसन, उप निरीक्षक बृजमोहन भट्ट, एएसआई कैलाश चन्द्र, हेड कांस्टेबल अवधेश कुमार, फिरोज खान, मनोज कोहली, कांस्टेबल एहसान अली आदि शामिल रहे।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments