सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ाः इसी महीने जिला बदर किया गया हिस्ट्रीशीटर/आदतन अपराधी सोनू पंवार फिर जिले में घुस आया और अस्पताल में हंगामा करते फिर पकड़ा गया। पुलिस ने उसे गुंडा एक्ट के तहत गिरफ्तार किया है। उसका 06 माह के लिए जिले में प्रवेश निषेध किया गया था।
मालूम हो कि जिला मजिस्ट्रेट अल्मोड़ा के आदेश पर गत 16 मार्च 2023 को कोतवाली अल्मोड़ा की पुलिस द्वारा हिस्ट्रीशीटर/आदतन अपराधी सोनू पंवार पुत्र रमेश पंवार, निवासी भ्यारखोला, राजपुरा, अल्मोड़ा के जिला बदर की कार्यवाही करते हुए उसका 06 माह के लिए अल्मोड़ा जनपद में प्रवेश निषेध किया गया था और उसे जिला बदर कर दिया था। मगर 29 मार्च 2023 को कोतवाली अल्मोड़ा को सूचना मिली कि सोनू पंवार जिला अस्पताल अल्मोड़ा में हंगामा कर रहा है। सूचना पर तत्काल मौके पर पहुंचकर पुलिस ने सोनू पंवार को गिरफ्तार करते हुए उसके विरुद्ध कोतवाली अल्मोड़ा में गुण्डा एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की है। गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली राजेश कुमार यादव, कानि. केशव भौत व खुशाल राम शामिल रहे।
अवैध देशी शराब के साथ एक गिरफ्तार
जिले के चौखुटिया थाना पुलिस ने चेकिंग के दौरान ओमनी वैन कार नंबर यूके 01-टीए-3593 से 04 पेटी अवैध देशी शराब बरामद की। मामले में आरोपी देवी सिंह मेहरा पुत्र नारायण सिंह मेहरा निवासी ग्राम थानीगांव नैगाड, पो. गनाई, थाना चौखुटिया, जिला अल्मोड़ा को गिरफ्तार करते हुए अवैध शराब परिवहन में प्रयुक्त परिवहन कार को सीज कर लिया और थाना चौखुटिया में आबकारी अधिनियम के तहत आरोपी के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की गई है। बरामद शराब की कीमत 15 हजार रुपये आंकी गई है। कार्यवाही करने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक बृजमोहन भट्ट, कांस्टेबल दिनेश चंद्र शामिल रहे।