👉 218वीं जयंती पर याद किए गए लुई ब्रेल, आदर्शों को आत्मसात करने पर बल
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: ब्रेल लिपि के आविष्कारक लुई ब्रेल की 218वीं जयंती पर राष्ट्रीय दृष्टिहीन संघ की उप शाखा, अल्मोड़ा ने रैमजे इंटर कॉलेज में विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि जिलाधिकारी अंशुल सिंह ने लुई ब्रेल के योगदान को स्मरण करते हुए उनके आदर्शों को आत्मसात करने की जरूरत बताई। उन्होंने कहा कि दिव्यांगजनों को समाज की मुख्य धारा से जोड़ने के लिए सहयोगात्मक वातावरण तैयार करना होगा। उन्होंने दृष्टिबाधितों से जुड़ी समस्याओं के निदान के लिए हर संभव प्रयास करने का भरोसा दिलाया।

रैमजे इंटर कॉलेज में लुई ब्रेल दिवस के मौके पर आयोजित जागरूकता एवं सम्मान कार्यक्रम जिलाधिकारी ने कहा कि लुई ब्रेल ने दृष्टिबाधित व्यक्तियों के जीवन में शिक्षा, आत्मनिर्भरता और आत्मसम्मान का नया मार्ग प्रशस्त किया है। उन्होंने कहा कि समाज का दायित्व है कि दिव्यांगजनों को समान अवसर प्रदान किए जाएं तथा उन्हें मुख्यधारा से जोड़ने के लिए संवेदनशील और सहयोगात्मक वातावरण तैयार किया जाए। उन्होंने दृष्टिहीनों के हित में उठाई जा रही मांगों पर विचार करने की बात कही। डीएम ने बच्चों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रमों की सराहना की। उन्होंने जिला प्रशासन की ओर से दृष्टिबाधित व्यक्तियों के कल्याण एवं उनके अधिकारों के संरक्षण हेतु हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया।
इससे पूर्व राष्ट्रीय दृष्टिहीन संघ अल्मोड़ा के पदाधिकारियों ने संगठन की गतिविधियों, उद्देश्यों एवं ब्रेल लिपि के महत्व पर प्रकाश डाला और समावेशी समाज के निर्माण के संकल्प के साथ कार्य करने का आव्हान किया। इस मौके पर दृष्टिबाधितों ने कार्यक्रम पेश किए। जिन्हें सराहा गया। लुई ब्रेल की जयंती के उपलक्ष्य में बीते 22 दिसंबर को आयोजित भाषण प्रतियोगिता के श्रेष्ठ प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए। वहीं गरीब तबके के दृष्टिबाधितों को कंबल व ट्रेक शूट प्रदान किए गए। कार्यक्रम में रामकृष्ण कुटीर अल्मोड़ा के अध्यक्ष ध्रुवेशानंद एवं नगर निगम के मेयर अजय वर्मा बतौर विशिष्ट अतिथि शामिल रहे। कार्यक्रम में संघ से जुड़े चंद्रमणि भट्ट, डा. बीएस राणा, डा. जेसी दुर्गापाल, कार्यक्रम संयोजक नीरज पंत, देवेंद्र सिंह फर्त्याल, पीसी तिवारी, डा. कपिल नयाल, महेंद्र सिंह अधिकारी, एमसी कांडपाल समेत शिक्षक, विद्यार्थी, सामाजिक कार्यकर्ता एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

