सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद जिला प्रशासन ने भी चुनाव शांतिपूर्ण व नियमों का पालन कराते हुए संपन्न कराने के लिए कमर कस ली है। जिला निर्वाचन अधिकारी अल्मोड़ा वंदना सिंह ने चुनाव कार्यक्रम स्पष्ट कर दिया है।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया है कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 08 जनवरी 2022 को विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 की घोषणा कर दी गई है। इसके साथ ही तत्काल प्रभाव से आदर्श आचार संहिता (Model code of conduct) प्रभावी हो गयी है। जिसके अन्तर्गत समस्त दिशा-निर्देश सभी मंत्रीगणों एवं दर्जा प्राप्त राज्य मंत्रियों पर भी तात्कालिक प्रभाव से प्रभावी होंगे। उन्होंने बताया कि आयोग द्वारा तय निर्वाचन कार्यक्रम के अनुसार 21 जनवरी को अधिसूचना जारी होगी और इसके बाद 28 जनवरी 2022 को नाम निर्देशन प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि होगी। उन्होंने बताया कि 29 जनवरी 2022 को नाम निर्देशन पत्रों की जांच होगी और नाम वापसी की अंतिम तिथि 31 जनवरी 2022 तक होगी। इसके बाद 14 फरवरी 2022 को मतदान होगा जबकि मतगणना 10 मार्च 2022 को मतगणना होगी। उन्होंने बताया कि पूरी निर्वाचन प्रक्रिया 12 मार्च 2022 तक सम्पन्न करा ली जायेगी।
राजनैतिक दलों की बैठक कल
अपर जिलाधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया है कि भारत निर्वाचन आयोग कल यानी 10 जनवरी 2022 को अपरान्ह 4:30 बजे से नवीन कलेक्ट्रेट भवन अल्मोड़ा के सभागार में जिला निर्वाचन अधिकारी की अध्यक्षता में सभी राजनैतिक दलों के अध्यक्ष एवं महामंत्री की बैठक होगी। उन्होंने संबंधित लोगों से यथासमय बैठक में उपस्थित होने की अपील की है।