👉 ‘ग्रामोत्थान रीप’ की रोजगारपरक योजनाओं के तहत चेक वितरण कार्यक्रम
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: विकासखंड हवालबाग में नवनिर्वाचित ब्लाक प्रमुख हिमानी कुंडू की अध्यक्षता में ‘ग्रामोत्थान रीप’ की रोजगारपरक योजनाओं के तहत अति निर्धन एवं व्यक्तिगत उद्यमियों को चेक वितरण का कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिसमें ब्लाक के 31 अति निर्धन परिवारों तथा 26 व्यक्तिगत उद्यमियों को चयनित कर 26.75 लाख रुपये की धनराशि वितरित की गई।

इस सहयोग से प्रत्येक लाभार्थी को अपनी आजीविका को सुदृढ़ करने एवं आर्थिक स्वावलंबन की दिशा में प्रगति करने में सहायता प्राप्त होगी। ब्लाक प्रमुख हिमानी कुंडू, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष रवि रौतेला व हरीश कनवाल आदि ने यह चेक बांटे। इस मौके पर भारत भूषण कुंडू, खंड विकास अधिकारी दीपक पांडे, सहायक खंड विकास अधिकारी एसएस दरियाल, प्रमेंद्र पांडे, ग्रामोत्थान रीप के सहायक प्रबंधक दीपक चंद्र रमोला समेत ग्रामोत्थान रीप अल्मोड़ा तथा सहकारिता के कर्मचारी उपस्थित रहे।

