HomeUttarakhandAlmoraअल्मोड़ा : अंतर्जातीय प्रेम विवाह करने पर दलित नेता को उतारा मौत...

अल्मोड़ा : अंतर्जातीय प्रेम विवाह करने पर दलित नेता को उतारा मौत के घाट

अल्मोड़ा जिले के भिकियासैंण में सनसनीखेत घटना

सीएनई रिपोर्टर, रानीखेत
जनपद अल्मोड़ा के भिकियासैंण क्षेत्र में दलित नेता की हत्या का सनसनीखेत मामला प्रकाश में आया है। बताया जा रहा है कि अंतर्जातीय विवाह करने पर उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी के नेता जगदीश चंद्र को मौत के घाट उतार दिया गया। इस हत्याकांड से क्षेत्र में हड़कंप मचा है। घटना के बाद क्षेत्र में तनाव की स्थिति है और भिकियासैंण क्षेत्र में भारी मात्रा में फोर्स तैनात की गई है। हत्यारोपी को दबोच लिया है और मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए रानीखेत भेजा गया है।

हत्यारोपी गिरफ्तार, शव पोस्टमार्टम को भेजा

मामला ये था कि सल्ट के पनुवाद्यौखन निवासी जगदीश चंद्र पुत्र केश राम और भिकियासैंण निवासी गीता उर्फ गुड्डी ने विगत 21 अगस्त 2022 को गैराड़ मंदिर में प्रेम विवाह कर लिया था। विवाह से पूर्व गुड्डी अपने सौतेले पिता जोगा सिंह के साथ रहती थी। दोनों का प्रेम विवाह गुड्डी के सौतेले भाई और पिता को रास नहीं आया। गत गुरुवार को जगदीश के ससुरालियों ने मौका पाकर जगदीश चंद्र को भिकियासैंण में पकड़ा और वह उसे एक वाहन में बिठाकर अपहरण कर ले गए। इसके बाद बेरहमी से जगदीश की हत्या कर दी। सूचना पर पुलिस और राजस्व की टीम मौके पर पहुंची और गुरुवार देर शाम वाहन से जगदीश का लहूलुहान शव बरामद किया। इसके बाद राजस्व पुलिस मामले की गहन छानबीन में जुट गई है।

ससुरालियों को रास नहीं आया यह प्रेम विवाह

तहसीलदार निशा रानी ने बताया की पूूरे मामले की जा जांच की जा रही है। पुलिस शव लेकर पोस्टमार्टम के लिए रानीखेत पोस्टमार्टम हाउस पहुंची हैं, जहां लोगों का बड़ा जमावड़ा लगा है। दूसरी ओर हत्यारोपी पकड़ लिये गए हैं। यहां उल्लेखनीय है कि मृतक दलित नेता जगदीश चंद्र ने इसी साल हुए विधानसभा चुनाव में सल्ट सीट से उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ा था। मूल रूप से वह प्लंबर का कार्य करता था और क्षेत्र में लोकप्रिय पहचान बनाई थी। खबर अपडेट जारी है…बने रहे CNE के साथ…|

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments