सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
ठेकेदार संघ अल्मोड़ा ने आज 05 गुना अधिक रॉयल्टी बढ़ाये जाने के शासनादेश को तुरंत वापस लेने की मांग को लेकर यहां लोक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता कार्यालय के समक्ष धरना-प्रदर्शन करके विरोध दर्ज किया। साथ ही चेतावनी दी कि यदि 10 अगस्त तक मांग नहीं मानी गई तो निर्माण कार्यों की निविदा का बहिष्कार करने के अलावा जनपद में सभी निर्माण कार्य बंद करने के साथ ही जेसीबी मशीनें खड़ी कर दी जायेंगी।
धरनास्थल पर हुई सभा में वक्ताओं ने कहा कि ठेकेदारों की प्रमुख मांगों में शासन द्वारा निर्माण कार्य में लगने वाली 5 गुना अधिक रॉयल्टी को समाप्त किया जाये, निर्माण कार्य में समय वृद्धि एवं कार्य विचलन में जो बिना कारण के देरी की जा रही है उस प्रकरण में सरलता बरती जाये, नवीनीकरण की कठिनाइयों को दूर किया जाये, किये गये कार्यों का भुगतान ठेकेदारों को तीन दिन के भीतर करने के निर्देश जारी करने की मांगें शामिल हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि उक्त सभी मांगें 10 अगस्त तक नहीं मानी गई तो जनपद में सभी निर्माण कार्य बंद कर जेसीबी मशीनें खड़ी कर दी जायेंगी। धरने में राजू कनवाल, कमल कुमार पांडे, शेर सिंह बिष्ट, महेश बिष्ट, रोहित शर्मा, संदीप श्रीवास्तव आदि ने शिरकत की।