ALMORA NEWS: एसएसपी से मिले शहर के बुजुर्ग, स्वागत के साथ हुई शिष्टाचार मुलाकात, वरिष्ठ नागरिकों की समस्याओं से कराया रूबरू
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
डे—केयर सेन्टर अल्मोड़ा के एक शिष्टमंडल ने आज वरिष्ट पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट से शिष्टाचार मुलाकात की। साथ ही उन्होंने अल्मोड़ा के वरिष्ठ नागरिकों की समस्याओं से रूबरू कराया।
सर्वप्रथम डे—केयर सेंटर के अध्यक्ष हेम जोशी व महासचिव आनन्द बल्लभ लोहनी ने पुलिस अधीक्षक का माल्यार्पण कर स्वागत किया। परिचय के बाद वरिष्ठ नागरिकों ने समस्याएं बताते हुए कहा कि नगर में अनियंत्रित ट्रैफिक के कारण वृद्धजनों को तरह—तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने ट्रैफिक व्यवस्था को बुजुर्गों के लिए सुविधाजनक बनाने का अनुरोध किया, ताकि उन्हें पैदल चलने में कोई दिक्कत का सामना नहीं करना पड़े।
इस पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने वरिष्ठ नागरिकों से कहा कि अप्रैल माह तक कुंभ मेले में पुलिस की ड्यूटी है और यातायात में काफी दबाव है। मेले के बाद पुलिस यातायात व्यवस्था में भारी परिवर्तन करने की योजना बना रही है। वन—वे के कारण यातायात में आंशिक सुधार होगा। गर्मियों में वन—वे का समय बढ़ाया जायेगा और पार्किंग के लिये नई जगहों की तलाश होगी।
बुजुर्गों ने बच्चों द्वारा बेतरतीब वाहन चलाने और युवाओं में नशे की प्रवृत्ति बढ़ने के संबंध में भी चर्चा की। डे—केयर सेन्टर के अध्यक्ष हेम जोशी ने कहा युवा व बच्चों के तेज रफ्तार वाहन चलाने से दुर्घटनाओं की आशंका बढ़ जाती है। उन्होंने इस पर अंकुश लगाने की जरूरत बताई। बुजुर्गों ने यहां मिलन चौक पर अनियंत्रित खड़े हो रहे वाहनों का मामला भी रखा और कहा कि इस कारण् बाजार में प्रवेश करना कठिन हो जाता है। इस समस्या से मुक्ति दिलाने का अनुरोध किया। पुलिस अधिक्षक ने कहा कि कलेक्ट्रेट के शिप्ट होने के बाद यातायात में भारी अंतर आयेगा। इस बैठक में आनन्द सिह बगडवाल, आनन्द सिंह ऐरी, चन्द्रमणि भट्ट, अरुण पन्त, पीएस सत्याल, डा. जेसी दुर्गापाल, पूरन चन्द्र तिवारी, लीला खोलिया, आशा कर्नाटक, इन्द्र लोहनी, सुनयना मेहरा आदि शामिल हुए।