HomeUttarakhandAlmoraअल्मोड़ा: एक दशक में संपर्क मार्ग के 200 मीटर में नहीं हो...

अल्मोड़ा: एक दशक में संपर्क मार्ग के 200 मीटर में नहीं हो सका सीसी

👉 समस्या सक्षम स्तर पर उठते रही, मगर हासिल सिफर, अब डीएम से गुहार

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: जिले के द्वाराहाट ब्लाक अंतर्गत ऐसा मामला प्रकाश में आया है, जो विकास और समस्याओं के त्वरित समाधान होने के दावों की हवा निकाल रहा है। करीब एक दशक होने को है, मगर एक संपर्क मार्ग में 200 मीटर हिस्से में सीसी नहीं हो सका। यह मामला पीपल्स पार्टी आफ इंडिया (डेमोक्रेटिक) के उत्तराखंड प्रभारी एवं राष्ट्रीय संगठन सचिव एडवोकेट डा. प्रमोद कुमार ने उठाया है। उन्होंने इस संबंध में जिलाधिकारी को पत्र लिखा है।

वर्ष 2015-16 में ‘मेरा गांव मेरी सड़क’ के तहत द्वाराहाट-भगतोला मोटरमार्ग से लगे ग्रामसभा बैरती के तोक आगरीगैर आमठौन तक एक किमी संपर्क मार्ग (सीसी मार्ग) का निर्माण किया गया, किंतु शुरूआत का ही करीब 200 मीटर हिस्सा छोड़ दिया गया। जिसमें कुछ भाग में खड़ंजा किया गया और कुछ हिस्से में खड़ंजा तक नहीं है। ऐसे में वाहनों की आवाजाही में बड़ी दिक्कत हो रही है और खड़ंजे के नुकीले पत्थरों से कई लोग ठोकर खाकर चोट खा रहे हैं और वाहनों को क्षति पहुंच रही है। कई बारगी सक्षम अधिकारियों को समस्या से अवगत कराया जा चुका है, मगर आज तक यह 200 मीटर हिस्से में सीसी नहीं हो सका, जबकि करीब एक दशक का समय बीतने को है। डा. प्रमोद कुमार ने जिलाधिकारी से अनुरोध किया है कि मामले का संज्ञान लेकर ग्रामीणों की इस ज्वलंत समस्या का त्वरित निराकरण करवाएं।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments