Almora Breaking : भाजपा में फिर असंतोष के स्वर, अब विपिन भट्ट ने तोड़ा नाता

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा विधानसभा चुनाव की सरगर्मियों के बीच अल्मोड़ा विधानसभा में टिकट नहीं मिलने और लगातार की जा रही उपेक्षा से आहत भाजपा नेता…




सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा

विधानसभा चुनाव की सरगर्मियों के बीच अल्मोड़ा विधानसभा में टिकट नहीं मिलने और लगातार की जा रही उपेक्षा से आहत भाजपा नेता विपिन भट्ट ने पार्टी से सारे संबंध तोड़ देने की घोषणा कर दी है।

भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष एडवोकेट विपिन भट्ट ने यहां जारी बयान में कहा कि उन्होंने जिले के विभिन्न क्षेत्रों में अपने समर्थकों में विचार—विमर्श के उपरांत भारतीय जनता पार्टी से अपने सारे संबंध समाप्त करने का निर्णय लिया है। श्री भट्ट ने कहा कि पार्टी में विधानसभा प्रत्याशियों के चयन में जिस प्रकार ईमानदार, चरित्रवान कार्यकर्ताओं की उपेक्षा कर लीसा, लकड़ी, राशन, खड़िया से जुड़े लोगों एवं धन कुबेरों को प्राथमिकता प्रदान की, यह अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है। लोकसभा, विधानसभा, नगर पालिका व पंचायत चुनाव में जुटे विद्रोहियों को जिस प्रकार अवसर प्रदान किया गया, वह पार्टी के चरित्र व अनुशासन की स्वत: पोल खोल देता है।

श्री भट्ट ने कहा कि 05 वर्ष पूर्व बची सिंह रावत की पहल पर पार्टी के जिम्मेदार पदाधिकारियों से वार्ता के बाद मिले आश्वासन के बाद उन्होंने भाजपा का समर्थन किया था तथा पार्टी को सफलता भी मिली थी, परंतु पार्टी ने स्वयं अपने द्वारा किये समझौते को तोड़कर दूसरी बार उनके साथ विश्वासघात किया है। पार्टी प्रत्याशी के चयन में कार्यकर्ताओं की राय को दर किनारा कर बदल दिया गया। विपिन भट्ट ने कहा कि पार्टी प्रदेश प्रभारी, प्रदेश अध्यक्ष, मुख्यमंत्री एवं राज्य चुनाव प्रभारी तथा लोकसभा प्रभारी द्वारा कुछ लोगों से प्रभावित होकर उन बैठकों में भी उन्हें नजर अंदाज किया गया, जिनका वह अधिकार रखते हों। पार्टी में हर विधानसभा में जमीनी कार्यकर्ताओं के साथ धोखा किया है तथा अपनी मर्जी लादकर तस्करों, माफियाओं, धंधेबाजों का खुला समर्थन किया है। भाजपा को इस दलदल में धकेलने की इसकी कीमत चुकानी होगी।

श्री भट्ट ने कहा कि वे हमेशा ईमानदार, चरित्रवान, संघर्षशील लोगों के साथ खड़े रहे हैं तथा आज ऐसी परिस्थिति में वे भाजपा से तालमेल कर अपने ऊपर भीतरघाती होने का आरोप नहीं लगवाना चाहते हैं। अपने समर्थकों की रायशुमारी के बाद तय करेंगे कि किस विधानसभा में किसका समर्थन करना है। उन्होंने अपने समर्थन में राय प्रकट करने वालों का आभार व्यक्त किया है। उल्लेखनीय है कि विपिन भट्ट ने हाल में द्वाराहाट, अल्मोड़ा व रानीखेत से टिकट के लिए दावेदारी की थी, लेकिन तीनों विधानसभा क्षेत्रों में से कहीं पर भी उन्हें टिकट नहीं दिया गया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *