Almora Breaking : कोरोना ने फिर पकड़ी रफ्तार, आज 42 संक्रमित, दर्जन भर से अधिक नगर क्षेत्र से

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
जनपद में कोरोना ने एक बार फिर रफ्तार पकड़ ली है। आज यहां 42 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है, जिनमें से दर्जन भर से अधिक संक्रमित अल्मोड़ा नगर क्षेत्र से ही हैं। बेस अस्पताल व जनपद के अन्य संस्थागत आइसोलेशन सेंटर के अलावा कोरोना संक्रमण की चपेट में आये बहुत से लोग अपने—अपने घरों में भी होम आइसोलेटेड हैं। मिली जानकारी के अनुसार आज चौखुटिया से 16, द्वारहाट 05, सल्ट 04, ताड़ीखेत 03 के अलावा 14 अल्मोड़ा लोकल से हैं, जिनमें दुगालखोला, चीनाखान, पुलिस लाइन, धारानौला, डीनापानी, नृसिंहबाड़ी आदि मोहल्लों के लोग हैं। आपको बता दें कि आज आज प्रदेश में 496 लोगों में कोरोना के ताजा संक्रमण की पुष्टि हुई है तथा विभिन्न जनपदों में 11 लोगों ने अपनी जान भी गवांई है। अतएव कोरोना से बचने के लिए सुरक्षा नियमों का पालन करना अनिवार्य है।