Uncategorized
Almora Breaking: 400 में से 137 गैरहाजिर, 211 हुए पास

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
पुलिस लाइन अल्मोड़ा में पुलिस/फायरमैन आरक्षी भर्ती प्रक्रिया के तहत चल रही शारीरिक दक्षता परीक्षा में गत मंगलवार को 400 में से 263 अभ्यर्थी शामिल हुए। जिसमें से 211 अभ्यर्थी सफल हुए।

24 मई 2022 की भर्ती में 400 अभ्यर्थियों में से 137 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। परीक्षा में हाजिर 263 अभ्यर्थियों में से 75 महिला व 136 पुरुष अभ्यर्थी सफल हुए जबकि 52 अभ्यर्थी असफल रहे।