Update : अल्मोड़ा—बागेश्वर, रानीखेत—भुजान मार्ग खुला, अन्य रूटों का जानें हाल

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा अतिवृष्टि के बाद बंद हुए राष्ट्रीय राजमार्गों को खोलने के लिए युद्ध स्तर पर काम चल रहा है। बारिश थमने के बाद…


सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा

अतिवृष्टि के बाद बंद हुए राष्ट्रीय राजमार्गों को खोलने के लिए युद्ध स्तर पर काम चल रहा है। बारिश थमने के बाद एक—एक कर तमाम प्रमुख मार्ग खोले जा रहे हैं।

ताजा जानकारी के अनुसार अल्मोड़ा से हल्द्वानी आने जाने वाले यात्री वाया शहरफाटक, धानाचूली, रामगढ़, भवाली से यात्रा कर सकते हैं। वहीं अल्मोड़ा से हल्द्वानी जाने वाले यात्री रानीखेत, भतरौंजखान, भौंनखाल, चिमटाखाल, रामनगर से हल्द्वानी जा सकते हैं।

उधर रानीखेत से भुजान रोड सुचारु हो चुकी है, जबकि अभी भी अल्मोड़ा—सेराघाट मार्ग बंद है। अल्मोड़ाद्य—पिथौरागढ़ जाने वाले यात्री पनार गंगोलीहाट होते हुए यात्रा कर सकते हैं। हालांकि अब अल्मोड़ा से बागेश्वर जाने के लिये सड़क मार्ग खोल दिया गया है। मुक्तेश्वर से लमगड़ा जाने वाले यात्रियों के लिए राहत की खबर हैं। नैनीताल पुलिस ने ताजा अपडेट जारी किया हैं। जिसके तहत मुक्तेश्वर से लमगड़ा शहर फाटक मार्ग को नैनीताल पुलिस द्वारा खोला गया है, उपरोक्त मार्ग में फंसे हुए यात्री एवं वाहन अपने गंतव्य स्थान को जा सकते हैं।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *