अल्मोड़ा : राइंका श्रीखेत के ​अभिभावकों का फूटा गुस्सा, तालाबंदी—नारेबाजी

⏩ विज्ञान वर्ग के शिक्षकों की शीघ्र नियुक्ति की मांग ⏩ सीईओ कार्यालय अल्मोड़ा घेराव की चेतावनी सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा द्वाराहाट। लंबे समय से विज्ञान…




⏩ विज्ञान वर्ग के शिक्षकों की शीघ्र नियुक्ति की मांग

⏩ सीईओ कार्यालय अल्मोड़ा घेराव की चेतावनी

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा

द्वाराहाट। लंबे समय से विज्ञान वर्ग के शिक्षकों की कमी झेल रहे राजकीय इंटर कॉलेज श्रीखेत के अभिभावकों का गुस्सा आज विभाग पर फूट पड़ा। गुस्साये अभिभावकों ने बीडीसी सदस्य दीपक कन्नू साह के नेतृत्व में विद्यालय में तालाबंदी कर दी। इस दौरान जोरदार प्रदर्शन भी किया गया। साथ ही शीघ्र ही शिक्षकों की नियुक्ति नहीं होने पर सीईओ कार्यालय अल्मोड़ा में धरना—प्रदर्शन, तालाबंदी व घेराव की चेतावनी दी गई।

तय कार्यक्रम के तहत पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य मुझोली, द्वाराहाट दीपक कन्नू साह के नेतृत्व में सभी अभिभावक आज विद्यालय परिसर में पहुंचे और तालाबंदी कर दी। इस मौके पर हुई बैठक में कन्नू साह ने कहा कि राजकीय इंटर कॉलेज में विज्ञान वर्ग की मान्यता होने के बावजूद भी शासन द्वारा इस विद्यालय में भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान, समाज शास्त्र के प्रवक्ता शिक्षक कार्यरत नहीं हैं। उन्होंने अभिभावकों से एकजुट होकर अपनी न्यायोचित मांग के लिये संघर्ष के लिये तैयार रहने को कहा। उन्होंने कहा कि शिक्षकों की नियुक्ति के लिये एक मांग पत्र जिलाधिकारी अल्मोड़ा एवं मुख्य शिक्षा अधिकारी अल्मोड़ा को दिया गया है। साथ ही शिक्षा मंत्री, प्रभारी मंत्री एवं विधायक विधानसभा सोमेश्वर को भी विज्ञान वर्ग के अध्यापकों की नियुक्ति के लिये कहा गया है।

कन्नू साह ने कहा कि शिक्षा मंत्री एवं विधायिका सोमेश्वर ने इस संबंध में शीघ्र प्रवक्ताओं की नियुक्ति को लेकर आश्वास्त किया गया है। नियुक्ति में हो रही देरी के चलते आज अभिभावक तालाबंदी को विवश हुए हैं। वक्ताओं ने कहा कि दूरस्थ विद्यालय में विज्ञान वर्ग की मान्यता के बावजूद भी प्रवक्ताओं का टोटा है और हाल में विभाग द्वारा गणित विषय के प्रवक्ता का भी इस विद्यालय से स्थानान्तरण कर दिया गया है, जिससे इस दूरस्थ शिक्षण केंद्र में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को विज्ञान वर्ग के शिक्षण कार्य हेतु दूर के विद्यालयों में पढने हेतु जाना पड़ रहा है। कन्नू साह ने बताया कि राजकीय इंटर कालेज, श्रीखेत विद्यालय की स्थानीय जनता द्वारा अपनी जमीन को देकर तथा शिक्षकों हेतु संघर्ष के बाद इस विद्यालय की स्थापना की गयी है। बड़े खेद का विषय है कि जो विद्यालय इस क्षेत्र का गौरव था, वह विद्यालय इस समय अध्यापकों की कमी से जूझ रहा है। उन्होंने कहा कि यदि शिक्षकों की शीघ्र नियुक्ति नहीं की गयी तो वे क्षेत्रीय जनता के साथ मिलकर मुख्य शिक्षा अधिकारी अल्मोड़ा का घेराव एवं तालाबंदी के साथ ही धरना—प्रदर्शन करेंगे।

इस मौके पर शिक्षक अभिभावक संघ के अध्यक्ष सुरेश राम एवं विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष मदन लाल द्वारा भी समस्या के निराकरण के लिए भावी संघर्ष हेतु तैयार रहने को कहा गया। सुरेश राम ने कहा कि विगत पांच वर्षों से उनके द्वारा इस विद्यालय में शिक्षक अभिभावक संघ के अध्यक्ष पद का दायित्व का निर्वहन किया गया। उनके द्वारा भी अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति करवाने हेतु प्रयास किया गया, जिससे इस विद्यालय में अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति हो पायी है। उन्होंने कहा कि विज्ञान वर्ग की मान्यता होने के बावजूद भी शासन—प्रशासन द्वारा प्रवक्ताओं की नियुक्ति नहीं की गयी, जो कि इस विद्यालय के लिये बड़े दुख का विषय है। उन्होंने कहा कि विद्यालय में अंग्रेजी, सहायक अध्यापक का पद भी रिक्त है। तालाबंदी के दौरान ग्राम प्रधान मुझोली रेनू देवी, प्रधान दैना रेखा देवी, भूपाल सिंह परिहार, प्रदीप तिवाड़ी, गोकुल सिंह, इन्द्र सिंह, शंकर सिंह, रमेश राम, चंदन राम, हेमंत आर्या, प्रताप राम, हेमा देवी, भावना देवी, मंजू देवी, गीता देवी, दीपा देवी, रमेश परिहार, महेंद्र बिष्ट, अशोक बिष्ट आदि मौजूद रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *