✒️ सभासद अमित साह ‘मोनू’ की कोशिश हुई कामयाब
✒️ छत्रछाया परिवार ने किया वितरण, जताया आभार
सीएइर्न रिपोर्टर, अल्मोड़ा। राजकीय आदर्श बालिका इंटर कॉलेज अल्मोड़ा में संचालित आंगनबाड़ी केंद्र के नन्हे-मुन्नों को अब जमीन पर नहीं बैठना पड़ेगा। सभासद अमित साह ‘मोनू’ की कोशिश रंग लाई है। आज छत्रछाया परिवार की ओर से केंद्र में टेबल-कुर्सियों का वितरण किया गया। जिसके बाद इन नन्हे-मुन्ने बच्चों की खुशी देखते ही बनती थी।
उल्लेखनीय है कि गत दिनों सभासद अमित साह ‘मोनू’ ने जीजीआईसी अल्मोड़ा के आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण किया था। इस दौरान नन्हे-मुन्ने बच्चों को जमीन पर बैठा देख वह काफी आहत हुए। जिसके बाद उनकी पहल पर आज छत्रछाया परिवार द्वारा जीजीजीआईसी स्थित आंगनबाड़ी केंद्र में कुर्सियों का वितरण किया गया।
छत्रछाया परिवार की अध्यक्ष श्वेता उपाध्याय ने बताया कि सभासद अमित साह ‘मोनू’ द्वारा उन्हें ज्ञात हुआ कि जीजीआईसी स्थित आंगनवाड़ी केंद्र में बच्चों के पास बैठने के लिए टेबल कुर्सियों का अभाव है। जिसको देखते हुए तत्काल छत्रछाया परिवार की ओर से आज बच्चों को टेबल कुर्सियों का वितरण कर दिया गया।
बच्चों को आज टेबल-कुर्सी की प्राप्ति होने से उनकी समस्याओं का समाधान भी हो गया है। आंगनबाड़ी केंद्र की कार्यकर्ती ज्योति जोशी द्वारा सभासद अमित साह (मोनू) और छत्रछाया परिवार की अध्यक्ष श्रीमती श्वेता उपाध्याय और उनके साथी कृष्णा सिंह, सभासद अर्जुन बिष्ट, सभासद मनोज जोशी, नरेंद्र बिष्ट पूर्व फौजी, देवेंद्र सतपाल, सलमान अंसारी, विक्रम बिष्ट, भूपेंद्र सिंह बिष्ट, पंकज जोशी, पीयूष कुमार, गुणवंत, धीरज बिष्ट, आदित्य जोशी का हार्दिक आभार प्रकट किया गया।