सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
यहां एनटीडी में एक शिक्षक की सड़क किनारे खड़ी स्कूटी को कोई चालक बेतरतीब ढंग से वाहन चलाते हुए टक्कर मार गया। जिससे स्कूटी को काफी क्षति होना बताया गया है। शिक्षक ने इसकी तहरीर एनटीडी पुलिस चौकी में दी है और टक्कर मारने वाले अज्ञात वाहन चालक का पता लगाने की मांग की है।
राजकीय जूनियर हाईस्कूल एनटीडी में तैनात सहायक अध्यापक बलवंत सिंह मेहता द्वारा पुलिस की एनटीडी चौकी में दी गई तहरीर में बताया गया है कि उन्होंने प्रतिदिन की भांति अपनी स्कूटी संख्या Uk 01 A—0847 को एनटीडी चौराहे के पास एक दुकान के निकट स्टैंड पर खड़ी की थी। किसी अज्ञात वाहन ने सड़क किनारे खड़ी इस स्कूटी को टक्कर मार दी। जिससे उनकी स्कूटी को काफी क्षति पहुंची है। बताया जा रहा है कि इस घटना को पूर्वाह्न करीब 10 से 11 बजे के बीच किसी दुपहिया ने टक्कर मारी है, जो तेज रफ्तार चल रहा था। इसके बाद वह फरार हो गया।
उन्होंने कहा है कि पैर की अक्षमता के कारण उनके पास यत्र—तत्र आने—जाने का एकमात्र सहारा स्कूटी ही है। उन्होंने पुलिस से स्कूटी को टक्कर मार क्षति पहुंचाने वाले अज्ञात चालक का पता लगाकर स्कूटी की क्षति का उचित मुआवजा दिलाने की मांग की है।
स्कूली बच्चों को चौराहे पर खतरा
एनटीडी चौराहे पर वाहनों की घिच—पिच व तेज रफ्तार चलने से स्कूली बच्चों व सड़क किनारे घूमने वाले बुजुर्गों को खतरा बना रहता है। प्राथमिक से लेकर माध्यमिक विद्यालयों के तमाम बच्चे इस चौराहे से गुजरते हैं। जिन्हें वाहनों की इस घिच—पिच से बड़ी परेशानी होती है। इस चौराहे के पास वाहन आड़े—तिरछे पार्क हो जाते हैं। चौराहे में कहीं पर भी स्पीड ब्रेकरों का भी अभाव है।