HomeUttarakhandAlmoraअल्मोड़ा: 77.25 करोड़ की 32 विकास योजनाओं का लोकार्पण/शिलान्यास

अल्मोड़ा: 77.25 करोड़ की 32 विकास योजनाओं का लोकार्पण/शिलान्यास

👉 ताड़ीखेत में बहुद्देश्यीय शिविर में पहुंचे सीएम, विकास की कई घोषणाएं

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अल्मोड़ा में सांसद खेल महोत्सव का शुभारंभ करने के बाद दिन में रानीखेत पहुंचे। जहां उन्होंने ‘जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार’ अभियान के तहत ताड़ीखेत में आयोजित बहुद्देश्यीय शिविर में भाग लिया। जहां उन्होंने 32 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण/शिलान्यास किया और रानीखेत विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत विकास की कई नई घोषणाएं कीं।

ताड़ीखेत पहुंचकर मुख्यमंत्री ने क्षेत्रीय जनता से संवाद किया और शिविर में लगे विभिन्न विभागों के स्टॉलों का निरीक्षण किया। शिविर में पात्र लोगों को सरकार की अनेक जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित करने के साथ ही जनसमस्याओं का मौके पर ही निस्तारण किया गया। यहां धामी ने अल्मोड़ा जिले की लगभग 77.25 करोड़ रुपये की लागत की 32 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण/ शिलान्यास किया। जिसमें 47.85 करोड़ रुपये की 9 योजनाओं का शिलान्यास तथा 29.40 करोड़ रुपये की 23 योजनाओं का लोकार्पण शामिल है। सीएम ने विकासखण्ड भिकियासैंण में गगास नदी तथा रामगंगा नदी पर तटबन्ध निर्माण, पैदल पथ के नव निर्माण कराने, देवलीखेत, चौनलिया, खिरखेत एवं भुजान स्थित राजकीय इंटर कॉलेजों में मिनी स्टेडियमों का निर्माण कराने, सनणा सिंचाई लिफ्टिंग योजना का उच्चीकरण करने, रानीखेत में एनसीसी ग्राउंड/स्टेडियम के निर्माण के लिए एक करोड़ रुपये की धनराशि स्वीकृत करने, रानीखेत स्थित रानीझील के विस्तारीकरण एवं सौंदर्यीकरण का कार्य कराने, रानीखेत विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत हैलीपैड निर्माण कराने की घोषणाएं कीं।

शिविर में हजारों की तादाद में मौजूद ग्रामीणों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि प्रशासन से जुड़े सभी कार्य और सेवाएं जनता को उनके ही क्षेत्र में सुलभ कराने हेतु सरकार निरंतर प्रयासरत है। इसीलिए सरकार ने ‘जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार’ अभियान शुरू किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में उत्तराखंड विकास और समृद्धि के नित नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है। बहुउद्देशीय शिविर के पश्चात मुख्यमंत्री ने ग्वेल देवता मंदिर ताड़ीखेत में पहुंच कर पूजा अर्चना की। इसके बाद मुख्यमंत्री ने सरस्वती शिशु मंदिर ताड़ीखेत में बच्चों से संवाद किया। इस दौरान केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग राज्य मंत्री अजय टम्टा, विधायक डॉ. प्रमोद नैनवाल, दायित्वधारी कैलाश पंत, अनिल शाही, ब्लॉक प्रमुख बबली मेहरा, जिलाधिकारी अंशुल सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र पींचा, मुख्य विकास अधिकारी रामजीशरण शर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष घनश्याम भट्ट आदि भी प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments