HomeUttarakhandAlmoraअल्मोड़ा/क्वारब : भारी बारिश का कहर - युवती सहित 03 की दर्दनाक...

अल्मोड़ा/क्वारब : भारी बारिश का कहर – युवती सहित 03 की दर्दनाक मौत, निर्माण कंपनी का प्लांट नष्ट, 5 करोड़ से अधिक का नुकसान

अल्मोड़ा/क्वारव। बीते 2 दिनों से हो रही बारिश कहर बनकर टूट रही है। भारी बारिश के चलते क्वारव में एक अस्थाई आवास बहने से जहां दो मजदूरों की दबकर मौत हो गई है वहीं अल्मोड़ा के हीरा डूंगरी में एक 17 साल की बालिका की भी दीवार गिर जाने से मौत हो चुकी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार यहां क्वारव में पुलिया निर्माण कार्य में लगे मजदूर टीन सेड का अस्थाई आवास बनाकर रह रहे थे। गत रात्रि भारी बारिश के चलते उनका यह अस्थाई आवास गिर गया। इस हादसे में 40 वर्षीय अस्मद और 38 वर्षीय इमरान की मौके पर ही मौत हो गई।

भीमताल के इस स्कूल के निदेशक की कार दुर्घटनाग्रस्त, पत्नी की दर्दनाक मौत – बेटी समेत खुद भी घायल

तहसीलदार बरखा जलाल ने बताया कि भारी बारिश के चलते जगह-जगह मलबा आ गया है और विशालकाय पेड़ भी गिर गए हैं। जिस कारण रेस्क्यू कार में भी दिक्कत आ रही है इधर मौके पर चौकी इंचार्ज दीप्ति सिंह व कांस्टेबल आनंद राणा पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। वहीं अल्मोड़ा के हीरा डूंगरी में एक आवासीय परिसर से लगी दीवार रात करीब 3:30 बजे गिर गई। खबरें वही जो समय पर मिले, तो जुड़िये हमारे WhatsApp Group से Click Now

बताया जा रहा है कि दीवार का मलबा सीधे एक आवासीय परिसर में जा घुसा इस बीच किसी वजनी चीज की चपेट में आ जाने से एक 17 साल की लड़की रोमा सिंह ‘गुनगुन’ की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उसकी मां रेखा एक बहन को भी मामूली चोटे आई है।

नैनीताल जिले के समस्त अधिकारी/थाना प्रभारी प्रभारियों के टेलीफोन नंबर जारी, आवश्यकता पड़ने पर करें संपर्क

सुबह 4 से 4:30 के बीच मौके पर पहुंची पुलिस व प्रशासन की टीम लड़की को अस्पताल लेकर गई जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

इधर लोहाली के पास ऑल ग्रेस डेवलपर्स निर्माण कंपनी का पूरा प्लांट भारी बारिश व मलबे में बह गया, कंपनी के तैयब खान ने बताया कि कंपनी की कई कीमती मशीनें, जेसीबी, पोकलैंड सब मलबे में नष्ट हो गए। जिसकी वजह से कंपनी को 5 करोड़ से अधिक का नुकसान पहुंचा है।

उत्तराखंड में 1 महीने के लिए बढ़ा कोविड कर्फ्यू, नई SOP जारी

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

News Hub