HomeUttarakhandAlmoraBreaking: अल्मोड़ा में मादक पदार्थों के तस्करों की धरपकड़ तेज

Breaking: अल्मोड़ा में मादक पदार्थों के तस्करों की धरपकड़ तेज

—03.51 लाख के गांजे के साथ दो दबोचे
—रामनगर व दिल्ली हो रही थी तस्करी
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
एसएसपी प्रदीप कुमार राय के सख्त निर्देशों के चलते ​जनपद में पुलिस की मादक पदार्थों के तस्करों पर पैनी निगाह चल रही है। यही वजह है कि आए दिन ऐसे तस्करों की धरपकड़ हो रही है। इसी सिलसिले में सल्ट थानांतर्गत दो गांजा तस्कर दबोचे गए हैं। इनमें से एक ड्राइवर है और दूसरे का दिल्ली में घर है। उनके कब्जे से 03.51 रुपये का गांजा बरामद हुआ है। इस गांजे की तस्करी दिल्ली व रामनगर हो रही थी।

सल्ट थानांतर्गत गत 05 जून को थानाध्यक्ष देवेन्द्र सिह राणा मय पुलिस टीम के थाना गेट के समीप पास वाहन चेकिंग कर रहे थे। इसी बीच वैगनार कार संख्या DL 3CCL 4429 को रोककर चेक किया, तो उसमें सवार 02 व्यक्तियों के कब्जे से 03 प्लास्टिक के कट्टों में से कुल 23.400 KG अवैध गांजा बरामद हुआ। बरामद गांजे की कीमत 03.51 रुपये बताई गई है। पुलिस ने दोनों आरोपियों पंकज सिह नेगी पुत्र आलम सिंह नेगी, निवासी ग्राम-भंगलवाड़ी, पोस्ट कुलान्टेश्वर, थाना सल्ट, जिला अल्मोड़ा, हाल निवासी E-151/7 विश्वकर्मा कालोनी बदरपुर दक्षिण दिल्ली, नई दिल्ली तथा देवेन्द्र सिंह रावत पुत्र गोविन्द सिंह रावत, निवासी ग्राम मटखानी, पोस्ट कुलान्टेश्वर, थाना सल्ट, जिला अल्मोड़ा को गिरफ्तार कर लिया और उनकी कार सीज कर ली। साथ ही थाना सल्ट में उनके खिलाफ धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गई।

थानाध्यक्ष देवेन्द्र सिंह राणा ने बताया कि पूछताछ में आरोपियों ने उन्हें बताया कि यह गांजा उनके द्वारा जंगल व खेतों से स्वयं इकट्ठा कर लाया गया और अधिक दामों में बेचने के लिए दिल्ली व रामनगर ले जा रहे थे। आरोपी देवेन्द्र सिंह रावत ड्राईवर है, जो सराईखेत-दिल्ली गाड़ी चलाता है तथा आरोपी पंकज सिंह नेगी का दिल्ली में भी घर है, जो दिल्ली मे प्राईवेट नौकरी करता है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष देवेन्द्र सिंह राणा के साथ आरक्षी संजू कुमार, मौ. मंसूर, होमगार्ड श्याम सिंह शामिल रहे। एसएसपी अल्मोड़ा ने इस पुलिस टीम को ढाई हजार रुपये नगद इनाम देने की घोषणा की है।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments