अल्मोड़ा: एक वारंटी दबोचा, नियम तोड़ते 30 वाहन चालकों का चालान

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: इनदिनों की पुलिस की लगातार चेकिंग चल रही है और यातायात नियमों को ठेंगा दिखा रहे चालकों पर पैनी निगाह रखी जा…

एक वारंटी दबोचा, नियम तोड़ते 30 वाहन चालकों का चालान

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: इनदिनों की पुलिस की लगातार चेकिंग चल रही है और यातायात नियमों को ठेंगा दिखा रहे चालकों पर पैनी निगाह रखी जा रही है। इसी क्रम में आज देघाट थानांतर्गत संयुक्त चेकिंग में 30 वाहन चालकों का चालान काटा गया। इसके अलावा एक वारंटी को गिरफ्तार किया गया। जिले के देघाट थानांतर्गत देघाट थाना पुलिस ने वारंटी महेश सिंह पुत्र खुशाल सिंह निवासी ग्राम उदेयपुर, देघाट, जनपद अल्मोड़ा को गिरफ्तार कर लिया। महेश सिंह धारा 287, 338 IPC से सम्बन्धित मामले का वारन्टी है। जिसे ग्राम बलमरा से गिरफ्तार किया गया। पुलिस टीम में अपर उप निरीक्षक गणेश राणा, हेड कांस्टेबल मनोज पाण्डे, कांस्टेबल उपेन्द्र यादव शामिल रहे।
नियम तोड़ने पर 30 वाहन चालकों का चालान

जनपद के थाना देघाट की पुलिस एवं इन्टरसेप्टर टीम की संयुक्त चेकिंग में थाना क्षेत्रांतर्गत यातायात नियमों की अनदेखी करने वाले 30 चालकों के विरुद्ध कार्यवाही अमल में लाई गई। गौरतलब है कि पिछले कई दिनों से पुलिस की जनपद में चेकिंग चल रही है। जिसमें यातायात नियमों को ठेंगा दिखाने वाले चालकों पर पैनी निगाह रखी जा रही है। इसी क्रम में थानाध्यक्ष देघाट दिनेश नाथ के नेतृत्व वाली पुलिस टीम एवं इंटरसेप्टर प्रभारी सुमित पाण्डे के नेतृत्व वाली ट्रैफिक पुलिस टीम के देघाट क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर संयुक्त चेकिंग अभियान चलाया गया। जिसमें यातायात नियमों का उल्लघंन करने वाले कुल 30 वाहन चालकों के विरुद्ध मोटर वाहन अधिनियम के तहत चालानी कार्यवाही करते हुए कुल 18,500 रुपये जुर्माना वसूला गया है। इस दौरान बिना सीट बेल्ट पर 04, रैश ड्राइविंग पर 04, दोषपूर्ण नम्बर प्लेट पर 06, नो पार्किंग में वाहन खड़ा करने पर 04, नियमों का उल्लघंन करने पर 12 वाहन चालकों के खिलाफ चालानी कार्यवाही की गई।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *