— हवालबाग में जागरूकता कार्यक्रम, 03 मरीज गोद लिये
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के तहत स्वास्थ्य विभाग अल्मोड़ा के तत्वाधान में हवालबाग ब्लाक सभागार में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें टीबी रोग के बारे में जागरूकता लाते हुए टीबी मुक्त भारत की सफलता के लिए सभी से आगे आने का आह्वान किया गया। इस मौके पर 03 टीबी रोगी गोद लिये गए। मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख बबीता भाकुनी ने कहा कि टीबी मुक्त भारत अभियान को जनांदोलन का रूप देना जरूरी है।
मुख्य अतिथि एवं ब्लाक प्रमुख बबीता भाकुनी ने कहा कि टीबी मुक्त हवालबाग ब्लाक के लिए सभी को संकल्प के साथ आगे आना होगा। उन्होंने कहा कि टीबी रोगियों को रूढ़िवादिता को छोड़कर चिकित्सीय परामर्श लेकर अपना उपचार कराना चाहिए। उन्होंने कहा कि जागरूकता व छोटे—छोटे प्रयासों से हम अपने गांव, ब्लाक व जिले को टीबी मुक्त कर सकते हैं। जिला क्षय रोग अधिकारी डा. प्रांशु डेनियल ने कहा कि हम सभी को भागीदारी कर जनांदोलन के रूप में अपने ब्लाक, गांव व आसपास के प्रत्येक जन तक टीबी रोग लक्षण, जांच व उपचार की जानकारी से रूबरू कराना होगा, ताकि कोई टीबी रोगी इलाज से छूटे नहीं और संक्रमण न फैला सके। इस मौके पर प्रमुख बबीता भाकुनी ने दो टीबी मरीजों को गोद लेने पर सहमति जताई जबकि ग्राम पंचायत अधिकारी हरीश बिष्ट ने 01 टीबी रोगी को लिया। इस मौके पर टीबी मरीजों को आहार किट व हाईजीन किट वितरित की गई।
कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ उपचार पर्यवेक्षक आनंद सिंह मेहता ने किया। जिसमें प्रभारी चिकित्साधिकारी हवालबाग डा. रंजन तिवारी, ज्येष्ठ ब्लाक प्रमुख गोपाल सिंह खोलिया, कनिष्ठ ब्लाक प्रमुख नरेंद्र कुमार, खंड विकास अधिकारी भगवान सिंह बिष्ट, प्रधान संगठन के अध्यक्ष देव सिंह भोजक, डा. पूनम भट्ट, डा. रुचिका, कमलेश भट्ट, भरत राणा, पूरन राम, हितेश दुर्गापाल, विमल जिनवाल समेत ग्राम विकास अधिकारी, ग्राम पंचायत अधिकारी आदि कई लोग शामिल हुए।