दुस्साहस: पूर्व सैनिक दो नाली बंदूक लेकर पहुंचा फायर सर्विस, फायरमैन पर झोंक दी फायर

— अल्मोड़ा फायर सर्विस परिसर में रात की घटना— बाल—बाल बचा ड्यूटी पर तैनात फायरमैन, आरोपी गिरफ्तार— शादी में किसी अन्य से विवाद और तैश…


— अल्मोड़ा फायर सर्विस परिसर में रात की घटना
— बाल—बाल बचा ड्यूटी पर तैनात फायरमैन, आरोपी गिरफ्तार
— शादी में किसी अन्य से विवाद और तैश में दूसरे पर फायर

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
गत रात्रि एक भूतपूर्व सैनिक तैश में आकर अपनी दो नाली बंदूक लेकर फायर सर्विस एनटीडी अल्मोड़ा पहुंचा और पोस्ट का दरवाजा खटखटाया। दरवाजा खुलते ही सीधे ही पोस्ट पर तैनात फायरमैन की कनपट्टी पर बंदूर की नाल सटा दी। फुर्ती से हाथ से धक्का देकर फायरमैन ने नाल कनपट्टी से हटाई, तो भूतपूर्व सैनिक ने फायर झोंक दी, जिससे गोली पिछली दीवार पर जा लगी और फायरमैन बाल—बाल बच गया। उसकी तहरीर पर छानबीन कर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उसकी बंदूक भी बरामद कर ली है।

ये रहा रात का घटनाक्रम

हुआ यूं कि फायर स्टेशन अल्मोड़ा में तैनात फायरमैन धीरेंद्र सिंह गत गुरुवार रात करीब 10 बजे से 2 बजे तक पोस्ट पर अपनी ड्यूटी में तैनात था और रात करीब 11:30 बजे से 12 के बीच जगदीश सिंह बोरा नामक एक व्यक्ति ने फायरमैन धीरेंद्र सिंह के पोस्ट पर आकर दरवाजा खटखटाया। फायरमैन धीरेन्द्र सिंह ने जब दरवाजा खोला, तो उस व्यक्ति ने अपनी दो नाली बंदूक को फायरमैन धीरेंद्र सिंह की कनपट्टी में सटा दिया। इतने में फायरमैन ने फुर्ती दिखाते हुए तेजी से बंदूक को हाथ से झटककर अपनी कनपट्टी से हटाया। लेकिन उस व्यक्ति ने बंदूक से फायर झोंक दिया। जो पोस्ट के पीछे दीवार पर लगा। इस फायरिंग की घटना में फायरमैन धीरेन्द्र सिंह सकुशल बच गया, लेकिन स्वयं को बचाने में उसके हाथ पर चोट लगी और मोबाईल क्षतिग्रस्त हो गया। फायरिंग करने के उपरान्त जगदीश सिंह बोरा मौके से भाग गया। अगर फायरमैन विवेक से फुर्ती नहीं दिखाता, तो बड़ा हादसा भी हो सकता था।

पुलिस ने घर जाकर घेरा

इसके बाद फायरमैन धीरेन्द्र सिंह की तहरीर पर आरोपी जगदीश सिंह बोरा के विरुद्ध कोतवाली अल्मोड़ा में भादवि के सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत हुआ। इसकी विवेचाना एनटीडी चौकी प्रभारी बिशन लाल के सुपुर्द की गयी। घटना के संज्ञान में आने पर एसएसपी प्रदीप कुमार राय ने मामले की गंभीरता को समझते हुए सीओ विमल प्रसाद, वरिष्ठ उपनिरीक्षक सतीश चन्द्र कापड़ी व विवेचक बिशन लाल को शीघ्र मय असलहा आरोपी को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए। फिर क्या था, सीओ विमल प्रसाद के नेतृत्व में पुलिस टीम आरोपी की गिरफ्तारी के लिए तलाश व सुरागरसी-पतारसी में जुट गई। हीराडुंगरी अल्मोड़ा स्थित उसके घर पर दबिश दी गई, तो आरोपी घर पर मौजूद मिला और उसने पुलिस टीम को देखकर भागने का प्रयास किया, लेकिन जब तक वह भाग पाता, तब तक पुलिस टीम ने उसे घेरा और आवश्यक बल प्रयोग कर गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की दो नाली लाईसेन्सी बंदूक को एक खोखा 12 बोर सहित बरामद कर किया है और वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी चौकी एनटीडी बिशनलाल, हेड कांस्टेबल त्रिलोक सिंह, कांस्टेबल हरीश राठौर शामिल रहे।

शादी समारोह में विवाद की ठेस रही वजह

पुलिस की विवेचना में सामने आए तथ्यों के मुताबिक आरोपी जगदीश सिंह भूतपूर्व सैनिक है। वह 15 दिसंबर 2022 को एनटीडी में एक होटल में विवाह पार्टी में शामिल हुआ। इसी पार्टी में फायर स्टेशन अल्मोड़ा में तैनात फायरमैन अनिल चंद भी अपने पत्नी व बच्चों के साथ शामिल हुआ था। चंपावत जिले के वनबसा निवासी फायरमैन अनिल चंद के साथ आरोपी जगदीश सिंह बोरा का कुछ विवाद हो गया। जगदीश को यह पता था कि अनिल चंद फायर सर्विस में तैनात है। इसी विवाद की ठेस लेकर जगदीश चंद्र ने घर जाकर अपनी दो नाली बंदूक उठाई और सीधे रात फायर स्टेशन एनटीडी अल्मोड़ा पहुंच गया। तैश में होने के कारण उसने दरवाजा खोलते ही सीधे कनपट्टी पर बंदूक सटाई और फायर झोंक दी। यह भी नहीं देखा कि ड्यूटी पर कौन है। यह तथ्य भी सामने आया है कि आरोपी जगदीश सिंह बोरा की पत्नी प्रभा बोरा फायरमैन धीरेंद्र सिंह के रिश्ते की गांव की बहन है।

कौन बनेगा करोड़पति के सेट पर एक्सपर्ट का उत्तर हुआ गलत, दिवित लौटे घर, अमिताभ भी हैरान


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *