HomeUttarakhandAlmoraअल्मोड़ा: राष्ट्रीय जल पुरस्कार से सम्मानित सुरईखेत के मोहन कांडपाल का अभिनंदन

अल्मोड़ा: राष्ट्रीय जल पुरस्कार से सम्मानित सुरईखेत के मोहन कांडपाल का अभिनंदन

👉 ‘पानी बोओ–पानी उगाओ’ अभियान को जनांदोलन बनाने की जरुरत पर जोर

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: सुरईखेत (द्वाराहाट) के शिक्षक एवं प्रसिद्ध सामाजिक कार्यकर्ता मोहन चन्द्र कांडपाल को राष्ट्रीय जल पुरस्कार 2024 मिलने की खुशी में यहां बुद्धिजीवियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं तथा शिक्षकों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत व सम्मान किया। सम्मान समारोह शिखर होटल, अल्मोड़ा के सभागार में आयोजित हुआ, जहां सेवानिधि के निदेशक डॉ. ललित जोशी ने पुष्पगुच्छ एवं शॉल भेंट कर उनका अभिनंदन किया।

इस मौके पर अपने संबोधन में मोहन कांडपाल ने कहा कि विश्व आज गम्भीर जल संकट के दौर से गुजर रहा है, ऐसे में ‘पानी बोओ–पानी उगाओ’ अभियान को जनांदोलन बनाने की जरूरत है। उन्होंने नदी-नालों, प्राकृतिक जल स्रोतों, वर्षा जल संचयन तथा पारंपरिक जल संरचनाओं के संरक्षण की तत्काल जरूरत पर जोर दिया। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में बढ़ती जल-कमी से निपटने के लिए उन्होंने 5000 से अधिक खाव (छोटे जलग्रहण गड्ढों) का निर्माण करवाया, जिससे कई स्रोत पुनर्जीवित हुए। उन्होंने कहा कि जल स्रोत हमारी सांस्कृतिक धरोहर हैं। यदि जमीन बंजर होगी, तो स्रोत सूखेंगे। इसलिए हमें प्रकृति के साथ संतुलन बनाकर चलना होगा। उन्होंने बच्चों और युवाओं में जल संरक्षण के प्रति संवेदनशीलता जगाने और स्कूलों में विशेष जागरूकता कार्यक्रम चलाने की जरूरत पर खासा जोर दिया।

कार्यक्रम का संचालन करते हुए उपपा के केंद्रीय अध्यक्ष पीसी तिवारी ने मोहन कांडपाल को शुभकामनाएं देते हुए बताया कि वे सन् 1984 के ऐतिहासिक ‘नशा नहीं, रोजगार दो’ आंदोलन से प्रेरित रहे हैं। कानपुर से उच्च शिक्षा प्राप्त करने के बाद उन्होंने गांव लौटकर समाज सेवा को जीवन का लक्ष्य बनाया। एक शिक्षक के साथ-साथ उन्होंने पर्यावरण संरक्षण, सामाजिक बदलाव, युवा नेतृत्व, और लोक-जागरूकता के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य किए। तिवारी ने कहा कि मोहन चन्द्र कांडपाल का यह सम्मान केवल उनका नहीं, बल्कि पूरे कुमाऊं क्षेत्र, खासकर अल्मोड़ा और द्वाराहाट की जनता का सम्मान है।

शारदा पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्या विनीता शेखर लखचौरा ने उन्हें राष्ट्रीय जल पुरस्कार मिलने पर अत्यंत हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि वर्तमान समय में बच्चों को जल का महत्व समझाना अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने कहा, यदि बचपन से ही बच्चों में जल संरक्षण की समझ और संवेदनशीलता विकसित की जाए, तो बच्चे जीवनभर प्रकृति के प्रति जिम्मेदारी निभाएंगे। उन्होंने मोहन कांडपाल की विद्यालयों में चलाई जा रही पहलों को सराहा। इस कार्यक्रम में नीरज पंत, कमल जोशी, प्रकाश चन्द्र, डॉ. एचडी कांडपाल, राजेंद्र रावत, कंचना तिवारी, राजेश बिष्ट, स्वाति तिवारी, ममता बिष्ट, ममता जोशी, नाजिम अली, रमेश सिंह दानू, चंदन सिंह, प्रताप सिंह रावत, बिपिन कुमार आर्या, एड. भारती, एड. जीवन चन्द्र, दीवान सिंह, मोहम्मद वसीम, मोहम्मद साकिब, अशोक पांडे, वीना चतुर्वेदी, भावना जोशी, शंकर दत्त भट्ट, राजू चन्द्र, जगदीश चन्द्र पांडे, देवकी देवी, दीपा जोशी, उछास की भावना पांडे, नीमा, विनीता, दीपांशु सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments