सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
थाना सोमेश्वर अंतर्गत पुलिस ने किराएदार का सत्यापन नहीं कराने एक मकान मालिक के खिलाफ कार्यवाही की है। उसके खिलाफ पांच हजार रुपये की चालानी कार्यवाही की गई है। उधर दन्या थाना पुलिस ने शराब पीकर सार्वजनिक स्थान पर उधम मचाने वाले 16 लोगों के खिलाफ कार्यवाही की है।
थानाध्यक्ष सोमेश्वर राजेन्द्र सिंह बिष्ट ने हरीश भारती पुत्र दिगम्बर भारती निवासी ग्राम हट्यूड़ा सोमेश्वर द्वारा अपने मकान में बिना सत्यापन कराये किरायेदार रखने पर उत्तराखण्ड पुलिस अधिनियम के अन्तर्गत 5000 रुपये का चालान कर कार्य़वाही की। साथ ही सभी मकान मालिकों से अपील की है कि मकान मालिक किरायेदार को रखने से पूर्व उनका सत्यापन अवश्य करा लें।
जनपद के दन्या क्षेत्र में पुलिस ने 15 व्यक्तियों के खिलाफ कार्यवाही की है। ये लोग शराब पीकर सार्वजनिक स्थानों पर उत्पात मचा रहे थे। इनसे कुल 4 हजार रुपये जुर्माना वसूला गया। थानाध्यक्ष दन्या सन्तोष देवरानी ने बताया कि ये लोग गश्त के दौरान दन्या कस्बे में नशे में उत्पात मचाते पकड़े गए। जिनके खिलाफ पुलिस अधिनियम की धारा—81 के तहत कार्रवाई की गई। इसके अलावा थाना सोमेश्वर अंतर्गत सूचना मिलने पर पुलिस ने ग्राम झिझार, पोस्ट किरड़ा, ताकुला निवासी गिरीश सिंह पुत्र स्व. हरक सिंह को पुलिस अधिनियम में गिरफ्तार कर कार्यवाही की गइ्र। जो घर में शराब पीकर उत्पात मचा रहा था।
खोया मोबाईल बरामद किया: यहां एनटीडी अल्मोड़ा निवासी अब्दुल गनी पुत्र अब्दुल बादशाद ने गत 28 दिसंबर, 2020 को अपना मोबाईल कहीं बाजार में खो जाने की शिकायत दर्ज करवाई। इस मामले पर साईबर सेल ने लोकेशन प्राप्त कर खोया मोबाइल प्राप्त कर लिया है। जिसे आज शिकायतकर्ता को सौंप दिया।
ALMORA NEWS: किराएदार का सत्यापन नहीं कराना मकान मालिक को पड़ा महंगा, पांच हजार का चालान, नशे में उधम मचा रहे 16 लोगों के खिलाफ कार्रवाई
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ाथाना सोमेश्वर अंतर्गत पुलिस ने किराएदार का सत्यापन नहीं कराने एक मकान मालिक के खिलाफ कार्यवाही की है। उसके खिलाफ पांच हजार रुपये…