HomeUttarakhandAlmoraAlmora News: जिला अस्पताल धमका भाजपा का दल, खामियों पर ऐतराज

Almora News: जिला अस्पताल धमका भाजपा का दल, खामियों पर ऐतराज

—महीनों बाद भी आक्सीजन प्लांट हस्तगत नहीं और मरीजों को जन औषधी केंद्र का लाभ नहीं
—पीएमएस से की वार्ता, व्यवस्थाएं दुरुस्त करने का मिला आश्वासन
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
विश्व स्वास्थ्य दिवस के उपलक्ष्य में आज भाजपा कार्यकर्ताओं ने जिला अस्पताल अल्मोड़ा का भ्रमण किया तथा व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली। पता चला कि 03 महीने से अस्पताल का आक्सीजन प्लांट बंद तो पड़ा है और अभी तक इसका हस्तांतरण अस्पताल को नहीं हो पाया है। इसके अलावा जन औषधी केंद्र में दवाओं की कमी के साथ ही पाया कि अस्पताल के डाक्टरों द्वारा औषधी केंद्र की दवाएं पर्चों में नहीं लिखी जा रही हैं। इस बात पर भाजपा पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने सख्त नाराजगी जताई और इन मामलों को स्वास्थ्य मंत्री तक पहुंचाने की बात कही, हालांकि अस्पताल की पीएमएस ने सभी व्यवस्थाएं जल्द दुरुस्त करने का आश्वासन दिया।

भाजपा जिलाध्यक्ष रवि रौतेला के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं के जत्थे ने अस्पताल में चल रहे प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र के बारे में जानकारी ली, तो कर्मचारियों से पता चला कि जन औषधि केंद्र की दवाइयों को अस्पताल के डॉक्टर पर्चे में लिख ही नहीं रहे। जिससे रोगियों को इस केंद्र का लाभ नहीं मिल पा रहा है। इसके अलावा जन औषधि केंद्र में आवश्यक दवाइयों की कमी देखी गई। यहां तक कि ब्लड प्रेशर व शुगर की दवाएं तक पर्याप्त मात्रा में नहीं दिखी। इस पर नाराजगी जताते हुए भाजपा शिष्टमंडल ने अस्पताल की पीएमएस डॉ. कुसुमलता से वार्ता की। यह भी पता चला कि 3 महीने बाद भी अस्पताल में लगा आक्सीजन प्लांट बंद ही पड़ा है और अभी तक अस्पताल को हस्तानांतरित नहीं हो सका है। इस पर आपत्ति जताते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष रवि रौतेला ने कार्यदायी संस्था ग्रामीण निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता से वार्ता की। जिसमें बताया गया कि प्लांट की सर्विसिंग के बाद प्लांट का लाभ अस्पताल को मिल पाएगा। जिलाध्यक्ष ने कहा कि इस मामले पर स्वास्थ्य मंत्री व मुख्यमंत्री को अवगत कराया जाएगा।

भाजपा कार्यकर्ताओं ने जनसुविधा के लिए जन औषधि केंद्र को अस्पताल के सामने बनाने के लिए पीएमएस से अनुरोध किया। जिस पर पीएमएस ने आश्वासन दिया कि जल्दी जन औषधि केंद्र को अस्पताल के मुख्य द्वार के समीप बनाया जाएगा, ताकि लोग इसका लाभ उठा सकें। भाजपा नगर अध्यक्ष कैलाश गुरुरानी ने आयुष्मान योजना के तहत कार्ड धारकों को अधिक से अधिक सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए पीएमएस से अनुरोध किया। साथ ही अस्पताल के डाक्टरों को जन औषधि केंद्र की अधिकाधिक दवाएं लिखने के लिए आदेशित करने की मांग की। कार्यकर्ताओं ने ब्लड बैंक व कोविड-19 केंद्र की स्थिति संतोषजनक पाई। पीएमएस डॉ. कुसुमलता ने आश्वासन दिया कि जल्दी ही अस्पताल की व्यवस्थाओं को दुरुस्त कर लिया जाएगा।

इस दल में पार्टी जिलाध्यक्ष रवि रौतेला, नगर अध्यक्ष कैलाश गुरुरानी, जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष ललित लटवाल, पूर्व जिला अध्यक्ष गोविंद पिलखवाल, जिला उपाध्यक्ष दर्शन रावत, जिला मंत्री विनीत बिष्ट, अनुसूचित मोर्चा जिलाध्यक्ष धर्मवीर आर्य, अजय वर्मा, बंसीलाल कक्कड़, नगर महामंत्री संजय साह, नगर महामंत्री व सभासद मनोज जोशी, युवा मोर्चा नगर अध्यक्ष अर्जुन बिष्ट, नगर मंत्री आशीष कुमार, अभय कुमार, आशीष गुरूरानी, राजेंद्र प्रसाद, दीपक वर्मा, विपिन बिष्ट, हितेश नेगी, श्याम सिंह रावत, निखिल टम्टा, निशा बिष्ट सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments