प्रेरणादायी: जीआईसी अल्मोड़ा के पूर्व छात्रों ने हवालबाग के निर्धन व मेधावी बच्चों को बांटी 55 हजार की छात्रवृत्ति, राजकीय आदर्श इंका हवालबाग में बेहतर पहल, एक परिवार को आर्थिक मदद दी

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा जिला मुख्यालय के निकटवर्ती राजकीय आदर्श इंटर कालेज हवालबाग में राजकीय इंटर कालेज अल्मोड़ा के पूर्व छात्र समूह के सौजन्य से ‘शैक्षणिक…




सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा

जिला मुख्यालय के निकटवर्ती राजकीय आदर्श इंटर कालेज हवालबाग में राजकीय इंटर कालेज अल्मोड़ा के पूर्व छात्र समूह के सौजन्य से ‘शैक्षणिक प्रोत्साहन कार्यक्रम’ आयोजित हुआ। जिसमें विद्यालय के 22 निर्धन एवं मेधावी को कुल 55 हजार रुपये की छात्रवृत्ति का वितरण हुआ। राजकीय इंटर कालेज अल्मोड़ा के पूर्व छात्र समूह की यह बेहद प्रेरणादायी पहल है। एक परिवार को पृथक से 10,800 रुपये की आर्थिक सहायता दी गई।
कार्यक्रम में छात्रवृत्ति स्वरुप प्रत्येक विद्यार्थी को ढाई हजार रुपये की छात्रवृत्ति एवं प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। कुल 22 निर्धन एवं मेधावी विद्यार्थियों को यह छात्रवृति दी गई। इस समूह तथा विद्यालय स्टाफ द्वारा दो बच्चों गरिमा व अमित को पृथक से आर्थिक सहायता प्रदान की। इनके पिता नंदन राम की हाल ही में दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी। उन्हें 10,800 रुपये की आर्थिक मदद दी गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अल्मोड़ा के प्रसिद्ध व्यवसायी एवं पूर्व छात्र समूह के सदस्य जीवन चंद पांडे रहे। उन्होंने अपने विचार रखते हुए कहा कि पूर्व छात्र समूह द्वारा भविष्य में भी योग्य विद्यार्थियों को आर्थिक सहयोग एवं मार्गदर्शन दिया जाएगा।
कार्यक्रम संयोजक विद्यालय के प्रवक्ता एवं एटीएल इंचार्ज डॉ. कपिल नयाल ने बताया की पूर्व छात्र समूह का यह प्रयास बेहद सराहनीय है। यह प्रयास उन मेधावी बच्चों को आगे बढ़ाने में बेहद मददगार साबित हो सकता है, जो आर्थिक कारणों से जीवन में सफलता प्राप्त करने से पीछे रह जाते हैं। उन्होंने कहा कि पूर्व छात्र समूह की यह पहल से बेहद प्रेरणादायी है। विद्यालय के प्रधानाचार्य नवनीत कुमार पांडे ने बताया कि इस छात्रवृत्ति के चयन के लिए विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक—शिक्षिकाओं की एक समिति बनाई गई थी। समिति ने जांच—पड़ताल कर छात्र-छात्राओं की आर्थिक स्थिति का पता लगाया एवं मेधावी एवं निर्धन विद्यार्थियों को चुना। उन्होंने पूर्व छात्र समूह का आभार व्यक्त किया एवं इस पहल को ऐतिहासिक बताया।
विद्यालय की शिक्षिका सुनीता बोरा ने कार्यक्रम को अत्यंत सफल एवं मार्गदर्शक बताया। प्रवक्ता मोती प्रसाद साहू ने विद्यालय के प्रगति का ब्यौरा अतिथियों के सम्मुख रखा। कार्यक्रम में अतिरिक्त खंड विकास अधिकारी भगवान सिंह बिष्ट, अष्टभुजा दुबे, तारा दत्त भट्ट, बराती लाल यादव, शंकर दत्त भट्ट, कृपाल सिंह बिष्ट, धन सिंह धोनी, प्रमोद पांडे, सुनीता बोरा, नवीन वर्मा, हिमांती टम्टा, सुमन पाठक, भावना वर्मा, गीतांजलि नयाल, मोनिका जोशी, कमलेश मिश्रा, गणेश पालनी, पूरन सिंह नेगी एवं कई अभिभावक उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के प्रवक्ता डॉ कपिल नयाल ने किया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *