प्रस्ताव को मिली स्वीकृति, 36 लाख की पहली किश्त जारी
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ाः जिले के सल्ट के प्रसिद्ध हरूहीत मंदिर को सुंदर बनाने के लिए 90 लाख रुपये खर्च होंगे। उत्तराखंड शासन ने इसके लिए बतौर पहली किश्त 36 लाख अवमुक्त कर दिए हैं। जिससे स्थानीय लोगों में हर्ष है।
सल्ट के गुजरूकोट हरूहीत मंदिर तमाम लोगों की अटूट आस्था का केंद्र है। इसके सौंदर्यीकरण के लिए संस्कृति विभाग द्वारा भेजे गए 90 लाख रुपये के प्रस्ताव को स्वीकृति मिल चुकी है। बकायदा शासन ने पहली किश्त के रूप में 36 लाख रुपये भी अवमुक्त कर दिए हैं। यह जानकारी देते हुए सल्ट के विधायक महेश जीना ने बताया कि सरकार सल्ट विधानसीाा के विकास के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र की आस्था के केंद्र इस मंदिर के सौंदर्यीकरण से यहां धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। मंदिर के निर्माण के लिए धनराशि स्वीकृत होने पर सामाजिक कार्यकर्ता जोगा सिंह, कृपाल बिष्ट, प्रकाश भट्ट, चेतन मठपाल, दीवान सिंह समेत अनेक ग्रामीणों ने खुशी जाहिर करते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और विधायक महेश जीना का आभार व्यक्त् किया है।