अल्मोड़ा: लोकसभा चुनाव को 05 प्रत्याशियों ने दाखिल किए नामांकन

✍️ आज नामांकन की अंतिम तिथि तक कुल 08 नामांकन पत्र प्रस्तुत सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए अल्मोड़ा—पिथौरागढ़ संसदीय सीट पर नामांकन…

लोकसभा चुनाव को 05 प्रत्याशियों ने दाखिल किए नामांकन

✍️ आज नामांकन की अंतिम तिथि तक कुल 08 नामांकन पत्र प्रस्तुत

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए अल्मोड़ा—पिथौरागढ़ संसदीय सीट पर नामांकन की आज अंतिम तिथि को 05 नामांकन पत्र दाखिल हुए। अंतिम तिथि तक यहां कुल 08 नामांकन पत्र प्रस्तुत किए गए हैं। आज कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप टम्टा समेत बसपा मुक्ति पार्टी, बसपा, उक्रांद व उपपा प्रत्याशियों ने नामांकन प्रस्तुत किए।

आज इंडियन नेशनल कांग्रेस की ओर से प्रत्याशी प्रदीप टम्टा ने अपना नामांकन पत्र प्रस्तुत किया। उनके नामांकन के उपलक्ष्य में आज कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल, अल्मोड़ा विधायक मनोज तिवारी, धारचूला विधायक हरीश धामी समेत चम्पावत के पूर्व विधायक हेमेश खर्कवाल, पूर्व विधायक ललित फर्सवान, ज़िलाध्यक्ष भगत डसीला, चंपावत जिलाध्यक्ष पूरन कठायत, पिथौरागढ़ जिलाध्यक्ष अंजू लूंठी, डीडीहाट जिलाध्यक्ष मनोहर टोलिया, रानीखेत जिलाध्यक्ष दीपक किरोला, निर्मला गहतोड़ी, बसंत कुमार समेत कई लोग यहां पहुंचे।

उक्त के अलावा बहुजन मुक्ति पार्टी से ज्योति प्रकाश टम्टा, बहुजन समाज पार्टी की ओर से नारायण राम, उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी की ओर से किरन आर्या व उत्तराखंड क्रांति दल की ओर से अर्जुन कुमार देव ने नामांकन पत्र दाखिल किए। इन सभी प्रत्याशियों को रिटर्निंग अधिकारी ने संविधान के पालन करने की शपथ भी दिलाई।

यहां उल्लेखनीय है कि इससे पहले 03 नामांकन हुए हैं। जिनमें भाजपा की ओर से अजय टम्टा, उत्तराखंड पीपुल्स पार्टी डेमोक्रेटिक की ओर प्रमोद कुमार व निर्दलीय अर्जुन प्रसाद शामिल हैं। आज नामांकन पत्र दाखिल करने की यहां अंतिम तिथि थी और इस तिथि तक कुल 08 नामांकन हुए।





Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *