अल्मोड़ाः प्रस्तावों की अनसुनी का आरोप, बनौला हुए खफा

अल्मोड़ा। उत्तराखण्ड क्रांति दल के जिलाध्यक्ष एवं जून जिला पंचायत सदस्य शिवराज बनौला ने आरोप लगाया है कि उनके क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं के निराकरण…


अल्मोड़ा। उत्तराखण्ड क्रांति दल के जिलाध्यक्ष एवं जून जिला पंचायत सदस्य शिवराज बनौला ने आरोप लगाया है कि उनके क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं के निराकरण के लिए जिला पंचायत अध्यक्ष के माध्यम से अनेक प्रस्ताव प्रेषित किये गये, मगर इन समस्याओं को दूर करने की दिशा में कोई कदम नहीं उठा। उनका आरोप है कि यह स्थिति क्षेत्र की उपेक्षा है और ऐसे में क्षेत्रवासी स्वयं को ठगा सा महसूस कर रहे हैं। चेतावनी दी है कि यदि अविलंब इन प्रस्तावों को अमलीजामा नहीं पहनाया गया, तो क्षेत्रीय जनता आंदोलन को बाध्य होगी।
श्री बनौला के अनुसार जिला पंचायत अध्यक्ष के माध्यम से क्षेत्रीय जनता की ओर से भेजे गए प्रस्तावों में कोल, तालर, भैना, चामी, सेलाकोट व बुद्धिमण्डल गॉवों को सड़क मार्ग से जोड़ने, गुरुडा गांव हेतु पेयजल योजना बनाने, क्षेत्र के विद्यालयों में शिक्षको की कमी को दूर करने, जूनियर हाई स्कूल चामी में गणित, विज्ञान, अंग्रेजी सहित अन्य अध्यापकों रिक्त पद भरे जाने, राजकीय इण्टर कॉलेज नगरखान के भवन निर्माण करने, कॉलेज में भवन निर्माण कराने की मांगें शामिल हैं। इसके अलावा जिला पंचायत की दुकानों व आवासाें के किराये में जिला पंचायत की प्रथम बैठक मे बिना विचार विमर्श किये दुगुनी वृद्धि किये जाने के प्रस्ताव को वापस लेने की मांग की गई, क्योंकि जिला पंचायत द्वारा किरायेदारों से अनुबन्ध करते समय तीन वर्ष में केवल 15 प्रतिशत वृद्धि का प्रावधान किया गया है। उक्त बिन्दुओं पर शीघ्र कार्यवाही की मांग करते हुए शिवराज बनौला ने कहा कि यदि सम्बंधित विभागों द्वारा कार्यवाही मे शिथिलता बरती जाती है, तो वे आन्दोलन करने को भी बाध्य हो जायेंगे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *